कल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 36 घंटे से ज्यादा चलेगा विधानसभा सत्र

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को योगी सरकार विधान मंडल का विशेष सत्र आयोजित करने वाली है। सुबह 11 बजे से शुरु होने वाला यह विशेष सत्र लगातार 36 घंटे से ज्यादा चलेगा। अगर यह सत्र चलेगा तो यह पहली बार होगा कि राज्य की विधानसभा में इतना लंबा सत्र आयोजित किया गया हो। यानी योगी सरकार एक रिकॉर्ड बनाने की ओर है. लेकिन योगी सरकार की इस कवायद पर विपक्ष खुश नहीं दिख रहा है। उसने विधानसभा सत्र के पूर्ण बहिष्कार की तैयारी कर ली है। सपा, बसपा व कांग्रेस इस विशेष सत्र का बहिष्कार करेगी।

गांधी जयंती पर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा लखनऊ के जीपीओ पर प्रदर्शन करेगी। वहीं बसपा के नेता विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि वह सत्र के विरोध में लखनऊ में विरोध मार्च निकालेगी। कांग्रेस महासचिव इसमें शामिल हो सकती हैं।

इस सत्र के दौरान यूपी में सतत विकास के 17 लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विधानसभा और विधानपरिषद में चर्चा की जाएगी। सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाने का मौका दिया जाएगा। क्योंकि सत्र 36 घंटे से ज्यादा चलेगा इसके लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं। दोनों सदनों में तीन अलग-अलग शिफ्ट में MLA और MLC के ग्रुप बनाए गए हैं। जो 12-12 घंटे तक दिए गए उनके विषय पर सदन में चर्चा करेंगे।

लगातार सदन चलते रहने को लेकर विधानभवन में ही सदस्यों के भोजन और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विशेष सत्र को लेकर कहा कि विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक के बाद सरकार ने इस सत्र को चलाने के लिए कैबिनेट से मंजूरी दी थी। विपक्ष से बात करते हुए यह तय हुआ था कि सतत विकास के लिए किसी भी तरह की किसी को किसी के साथ असहमति नही है।

2 अक्टूबर 11 बजे से शुरू होकर 36 घन्टे से भी ज्यादा समय तक चलने वाले विशेष सत्र में विधानसभा और विधानपरिषद की बिंदुवार कार्यवाही से संबंधित कार्यमंत्रणा बैठक आज शाम विधानभवन में हुई । जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, विधानपरिषद सभापति रमेश यादव, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1