Kushinagar News

सोनू से बनी सोनिया, मांग में भरा सिंदूर, मंदिर में रचाई शादी

Kushinagar News: कहते हैं कि प्यार जब सच्चा होता है, तो वह हर दीवार, हर परंपरा और हर पहचान को पार कर जाता है. कुछ ऐसा ही नज़ारा कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरटिया शीतलापुर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में देखने को मिला, जब दो दिलों ने समाज की सीमाओं को तोड़ते हुए सात फेरे लिए.

इस विवाह की सबसे खास बात यह थी कि दूल्हा प्रेम कुमार एक युवक था और दुल्हन ‘सोनिया’ बनी सोनू ने अपनी लैंगिक समानता के बाद भी शादी कर लिए. समाज और परिवार से बेपरवाह इस युगल जोड़ी ने नाम और नया जीवन चुना है. इस गांव के शिव मंदिर परिसर में सुबह से ही हलचल थी. फूलों से सजी शिव मूर्ति के सामने जब सोनिया ने लाल साड़ी पहनकर अपने प्रेमी प्रेम कुमार के साथ फेरे लिए हैं.

पूरी रस्मो-रिवाजों से हुई शादी
तो नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम न था. पहले तो यह लगा जैसे कोई शूटिंग चल रही है लेकिन इस शादी में मंत्रोच्चारण, सिंदूरदान, वरमाला जैसी सभी रस्म निभाई गई. जैसे शादियां होती है, हर जोड़ा शादी की रस्मों को निभाता है वैसे ही प्रेम कुमार और सोनिया ने भी निभाया.

मंदिर में मौजूद गांव के लोगों की आँखों में कभी हैरानी थी, तो कभी ख़ुशी की चमक. शादी के बाद तालियों की गूंज में एक नई सोच ने जन्म लिया.. अभी तक ऐसी शादियां किसी कहानी में या विदेशों में देखने और सुनने को मिलती थीं लेकिन एक छोटे से गांव में इस तरह की शादी से हर कोई हैरान था. पहले तो लगा कि गांव का समाज इसे स्वीकार करेगा या नहीं लेकिन शादी होने के बाद कौन रोकने वाला है. जो नहीं चाहता था वह भी ताली बजाने लगा.

सोनिया ने खुलकर की बात
विवाह के बाद सोनिया की आंखों में खुशी के आंसू बह रहे थे . सोनिया प्रेम कुमार से शादी करने के बाद लगी कहने कि ऐसा लग रहा है कि अब मैने खुद को पाया है और अपने प्यार को भी पाया है. इस शादी से ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब पूरी हो गई हूं.सोनिया का आत्मविश्वास और अपनापन हर किसी को छू गया. इस अनूठी शादी के सवाल पर सोनिया बनी सोनू ने कहा कि प्यार ना तो समाज देखता है और ना ही लिंग भेद ही देखता है. हम दोनों के बीच ऐसा संबंध है कि हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं. आज हमने शादी करके अपने जीवन में खुशियों की बहार ला दी है.

प्रेम कुमार को सोनिया जैसे जीवन साथी मिलने के सवाल पर कहा कि लोग और समाज क्या कहेगा मुझे इसका डर नहीं है. मुझे सिर्फ उसका साथ चाहिए… क्योंकि प्यार शरीर से नहीं, आत्मा से होता है. एक लड़के से शादी करने के बाद प्रेम के इन शब्दों ने जैसे पूरे माहौल को भावुक कर दिया. प्रेम अपने फैसले से खुश है. वह सोनिया के साथ सात जन्म तक साथ निभाने का वादा कर चुका है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1