mukesh ambani reliance

भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस देगा जियो- मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें एजीएम में अंबानी ने 5G को लेकर बड़ी घोषण करते हुए कहा कि Jio भारत में 5 जी सर्विस शुरू करेगा। Mukesh Ambani ने कहा कि जियो आने वाले तीन सालों में आधा 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि Jio ने संपूर्ण 5जी तकनीक विकसित कर ली है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा। जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। फील्ड में इस्तेमाल के लिए अगले साल तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है। आज Reliance इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani वर्चुअल ऑनलाइन AGM के जरिए भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, जापान, हांगकांग समेत पूरी दुनिया में फैले 26 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित किया।


जियो प्लैटफॉर्म में गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

आधुनिक मानव इतिहास में Corona संकट सबसे विघटनकारी घटना है। हालांकि, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत और दुनिया तेजी से प्रगति करेंगे, अधिक समृद्धि और विकास की एक नई गुणवत्ता COVID संकट के बाद हासिल करेंगे। Mukesh Ambani ने निवेशकों का स्वागत किया। Mukesh Ambani ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि Reliance अब सच्चे मायनों में कर्जमुक्त कंपनी बन गई है। इस लक्ष्य को मार्च 2021 की डेडलाइन से पहले ही हासिल कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ प्लान में मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जियो प्लैटफॉर्म में गूगल 7.7% हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

RIL सबसे ज्यादा GST और वैट देने वाली कंपनी

इससे पहले अंबानी ने Reliance इंडस्ट्रीज के बारे में बताते हुए कहा कि आरआईएल देश की सबसे ज्यादा जीएसटी और वैट देने वाली कंपनी है। यह वैल्यू में करीब 69372 करोड़ रुपये है। वहीं आरआईएल ने पिछली बार 8 हजार करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स भरा। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।

ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने नए Jio TV+ की खूबियां बताई

Mukesh Ambani के बाद ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने नए Jio TV+ की खूबियां बताई। इस नए Jio TV+ में नेटफ्लिक्स, अमेजन, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे तमाम ओटीटी चैनल होंगे, जिनमें लॉगइन के लिए अलग-अलग ID पासवर्ड की जरूरत नहीं है। Mukesh Ambani ने बताया कि जियो मार्ट को वॉट्सऐप की तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। जियो मार्ट से किराना स्टोर्स को न केवल बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि कमाई भी बढ़ेगी। JioMart पेश करते हुए ईशा अंबानी ने बताया कि इस तकनीक से वर्तमान किराना दुकानों को 48 घंटों के अंदर सेल्फ स्टोर में तब्दील हो जाएगा। इससे ग्राहकों का अनुभव भी पूरी तरह बदल जाएगा। जियो मीट के बारे में ईशा अंबानी ने बताया कि यह एक सस्ता और बेहद सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है।

एजीएम के दौरान आरआईएल के शेयर लुढ़के

AGM के दौरान Reliance के शेयर लुढ़कने लगे। Reliance इंडस्ट्री की 43वीं AGM के पहले कंपनी का शेयर ऐतहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुका था। बुधवार के कारोबार में आरआईएल का शेयर करीब 2.12 फीसदी मजबूत होकर 1957 रुपये पर पहुंच गया। AGM के दौरान यह गिरकर 1910 रुपये पर आ गया। इससे पहले मंगलवार को शेयर 1917 रुपये पर बंद हुआ था। 23 मार्च को 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर 867 रुपये से शेयर में अबतक करीब 125 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1