अब झारखंड में लागू होगा NRC, मचेगा हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर को झारखंड आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को इसे लेकर रांची में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी किसान मानधन योजना, 462 एकलव्य विद्यालय और खुदरा दुकानदारों को पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे। वे नए विधानसभा भवन और साहिबगंज में गंगा नदी पर टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। सीएम ने बताया कि पीएम मोदी नए सचिवालय भवन का शिलान्यास करेंगे। प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा कि झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। घुसपैठिए मुसलमानों का हक खा रहे हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी राज्य में एनआरसी लागू करने के पक्ष में हैं। उन्होंने रांची में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि हम झारखंड में भी एनआरसी लागू करने की मांग करेंगे। इससे पहले देश के कई राज्यों में एनआरसी को लागू करने की मांग उठ चुकी है। दिल्‍ली में कुछ दिन पहले प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने एनआरसी की जरूरत बताते हुए लागू करने की मांग की थी। उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी एनआरसी लागू करने की मांग उठ चुकी है।

झारखंड के जमशेदपुर, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम जिले आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से बांग्‍लादेशियों के रहने की बात उठती रही है। इनकी पहचान और हटाने के लिए एनआरसी लागू करने की मांग होती रही है। इन क्षेत्रों में बांग्‍लादेशी विभिन्‍न प्रकार के व्‍यापार कर रहे हैं। खुफिया विभाग की रिपोर्ट कहती है कि इन्होंने अवैध तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड तथा अन्य दस्तावेज बना लिए हैं।

हम जनता के विकास पर ध्यान देते हैं। उन्होंने सोरेन परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने राज्य में सिर्फ घोटाले किए हैं। उन्होंने रोजगार को लेकर कहा कि राज्य में बेरोजगारी कैसे समाप्त हो, इसको लेकर हम पॉलिसी बना रहे हैं। इसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा। यहां न जातिवाद चलेगा, न सांप्रदायवाद, सिर्फ विकास होगा। रघुवर दास ने कहा कि 2014 में राजनीतिक अस्थिरता का दौर था।

हमारी सरकार आई तो मोदी जी के नेतृत्व में हमने किसानों की चिंता की और लोगों के लिए कृषि और स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों को कर्जदार बनाया। हमने उनका कर्ज उतारा। हमने अटल जी के सपने को पूरा किया है। कृषि हो या पर्यटन, हर सेक्टर में काम किया है। कहा कि गरीबी को खत्म करना हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार ने इतना विकास किया है कि शहर के साथ-साथ अब गांव में भी स्ट्रीट लाइट लग चुकी है। उन्होंने सत्ता और राजनीति को सेवा का माध्यम बताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1