जानिए रेलवे में नौकरी के लिए किस तरह कराई जाएंगी परीक्षाएं

भारतीय रेलवे नौकरी से जुड़ी सभी परीक्षाएं Social Distancing के नियमों के साथ कराएगा। Coronavirus संक्रमण के चलते ये फैसला लिया गया है। इसके लिए रेलवे बाकायदा एक बाहरी एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया में है, जो पेंडिंग Exam कराएगी। पेंडिंग Exam में आरआरबी एनटीपीसी और आरआरबी ग्रुप-डी से जुड़ी वैकेंसी के लिए Exam होने हैं, जिनके नोटिफिकेशन 2019 में जारी किए गए थे। इन नौकरियों के लिए 1.5 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। Coronavirus के चलते ये वैकेंसी होल्ड कर दी गई थीं।


सितंबर 2019 में ही रेलवे की तरफ से कहा गया था कि आवेदकों की बड़ी संख्या होने के चलते एक एजेंसी हायर करने की प्लानिंग की जा रही है जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा करा सके और भर्ती की दूसरी प्रक्रियाएं भी पूरी कर सके, जिसमें रिजल्ट और पैनल लिस्ट बनाना भी शामिल है। जबकि इससे पहले रेलवे के सभी एग्जाम RRB यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ही कराए जा रहे थे।

रेलवे की इन नौकरियों को लेकर अब प्री-बिड मीटिंग होने जा रही है। अजमेर में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की मीटिंग 29 जून को होने वाली है। रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन में कहा गया है, ”कोविड-19 के चलते बदले हालात में Exam गाइडलाइंस के हिसाब से ही कराए जाएंगे, जिनमें Social Distancing, सेंटर का सैनिटाइजेशन और बायोमेट्रिक/फ्रिस्किंग शामिल है।” ये प्री-बिड मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

Exam को लेकर रेलवे दूसरी तैयारियां भी कर रहा है। रेलवे बोर्ड और 21 RRB ऑफिस में एक कंट्रोल रूम बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि Exam की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1