Saudi Arabia removes PoK Gilgit Baltistan from Pakistans map

गुलाम कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान को सऊदी ने पाक के नक्शे से हटाया

सऊदी अरब ने गुलाम कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को Pakistans के नक्शे से हटा दिया है। गुलाम कश्मीर के एक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसके नीचे उन्होंने लिखा, ‘Saudi Arabia की ओर से भारत को दिवाली का तोहफा।’

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, 21-22 नवंबर को अपनी अध्यक्षता में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन की यादगार के रूप में Saudi Arabia ने 20 रियाल का बैंक नोट जारी किया है। इस नोट पर छपे दुनिया के नक्शे में गिलगित- बाल्टिस्तान और गुलाम कश्मीर को Pakistans के हिस्से के रूप में नहीं दर्शाया गया है। रिपोर्टो के अनुसार, Saudi Arabia का यह कदम Pakistans को अपमानित करने के प्रयास से कम नहीं है जो खुद को अपने नए ब्लॉक में ढालने की कोशिश कर रहा है।

मालूम हो कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने सितंबर में कहा था, उसने तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा के लिए 15 नवंबर को होने वाले चुनाव के संबंध में रिपोर्टे देखी हैं। मंत्रालय का कहना था, ‘भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष कड़ा विरोध जता दिया है और दोहराया है कि तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान समेत Jammu Kashmir व लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं।’

इससे पहले Imran Khan सरकार ने Pakistans का नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था जिसमें उसने भारत में गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक और माणावदर; Jammu Kashmir और लद्दाख के एक हिस्से पर दावा किया था। Pakistans सरकार ने यह नक्शा Jammu Kashmir से अनुच्छेद-370 हटाए जाने की पहली वर्षगांठ के बाद जारी किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1