hydropower projects

Hydropower Projects: पानी के मुद्दे पर भारत से बात करेगा पाकिस्तान

महंगाई और बिजली संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान (Pakistan) पानी के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) की ओर से नियुक्त पांच सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल सोमवार से नई दिल्ली का दौरा करेगा। सिंधु जल संधि के तहत दोनों पक्षों में हाइड्रोपावर यानी पनबिजली परियोजनाओं पर (Hydropower Projects) बातचीत होगी। पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वाघा सीमा के रास्ते सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगा।
पांच सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल सोमवार से करेगा नई दिल्ली का दौरा

30 और 31 मई को बातचीत करने के बाद प्रतिनिधिमंडल एक जून को पाकिस्तान (Pakistan) लौट जाएगा। दोनों पक्षों के बीच सिंधु जल समझौते के तहत प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा होगी। दोनों पक्ष बाढ़ की अग्रिम सूचना और सिंधु जल के स्थायी आयोग (पीसीआइडब्ल्यू) की सालाना रिपोर्ट पर भी चर्चा करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते के तहत 1,000 मेगावाट पकाल दुल, भारत द्वारा बनाई जा रही 48 मेगावाट लोअर कालनाई और 624 मेगावाट किरु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हो सकती है।
सिंधु जल पर पाकिस्तान (Pakistan) के आयुक्त सैयद मेहर अली शाह ने कहा, ‘पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मेहर अली शाह ने कहा, “पीसीआईडब्ल्यू स्तर पर यह 118वीं द्विपक्षीय बैठक होगी। इससे पहले, दोनों देशों ने 2-4 मार्च, 2022 को इस्लामाबाद में तीन दिवसीय वार्ता की थी।”

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल झेलम और चिनाब नदियों जैसी पाकिस्तानी नदियों पर बन रही किसी भी जलविद्युत परियोजना का दौरा नहीं करेगा। हालांकि, दोनों पक्ष कुछ परियोजनाओं पर आगे की बातचीत भी करेंगे जो पाकिस्तान के दृष्टिकोण में सिंधु जल संधि 1960 के प्रावधानों के अनुसार नहीं हैं।’
पाकिस्तान (Pakistan) के आयुक्त सैयद मेहर अली शाह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पंजाब सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, मौसम कार्यालय के महानिदेशक, राष्ट्रीय इंजीनियरिंग सेवा पाकिस्तान (Pakistan) (एनईएसपीएके) के महाप्रबंधक और भारत डेस्क पर विदेश मंत्रालय के महानिदेशक शामिल हैं। डीजी एमओएफए) कल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान (Pakistan) के कई हिस्सों में खूब बिजली कटौती हो रही है। कई बिजली संयंत्र तय क्षमता के अनुरूप विद्युत उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। इससे यह संकट उत्पन्न हो गया है।

SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh क्या कीवी का होगा सूपड़ा साफ? Team India for third ODI against New Zealand #indiancricketteam