voting on no confidence motion in NA

इस्‍लामाबाद में धारा 144, इमरान ने दिया PTI सांसदों को NA में मौजूद रहने का हुक्‍म

इमरान खान (Imran Khan) के राजनीतिक करियर के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज वो नेशनल असेंबली में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर होने वाली वोटिंग का सामना करेंगे। इमरान खान (Imran Khan) ने अपने सभी सांसदों, और सरकार समर्थित सांसदों को वोटिंग के दौरान नेशनल असेंबली (voting on no confidence motion in NA) में मौजूद रहने को कहा है। इसके बावजूद काफी हद तक ये तय माना जा रहा है कि इमरान अपनी कुर्सी को नहीं बचा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले बेनेजीर भुट्टो और शौकत अजीज भी इस तरह के अविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना कर चुके हैं।
इस्‍लामाबाद में धारा 144 लागू

इमरान खान (Imran Khan) ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव के परिणाम को जानते हुए ही आज इस्‍लामाबाद में अपने समर्थकों को जुटने की अपील की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि आज इस्‍लामाबाद में उनके समर्थन में एक लाख के करीब लोग जुटेंगे। ये अपनी मर्जी से यहां पर इमरान के समर्थन में आएंगे। इमरान खान (Imran Khan) ने देश के युवाओं से अपील की है कि वो विपक्ष की साजिश का हिस्‍सा न बनें और उनके हाथ मजबूत करें। इसको देखते हुए प्रशासन ने इस्‍लामाबाद में धारा 144 लगा दी है।
सरकार ने पंजाब के गवर्नर को हटाया

पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री ने बताया है कि केंद्र ने पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्‍मद सरवार को उनकी विवादित पोस्‍ट के बाद हटा दिया गया है। इससे पहले पंजाब के सीएम उस्‍मान बजदर ने अपना इस्‍तीफा दे दिया था।

कुर्सी जाने की बड़ी वजह

इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि वो अपनी ही पार्टी के करीब 50 सदस्‍यों का समर्थन खो चुके हैं। इसके अलावा एमक्‍यूएम-पी ने पीपीपी से डील कर ली है। इस पार्टी ने पहले इमरान सरकार को अपना समर्थन द‍िया हुआ था। वहीं बलूचिस्‍तान आवामी पार्टी भी इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी से समर्थन वापस ले चुकी है। बीएपी ने नेशनल असेंबली के स्‍पीकर से अपने सदस्‍यों के लिए विपक्ष में बैठने की जगह तक मांगी है। वहीं इमरान खान देश की सेना जो सरकार में अहम भूमिका निभाती है और जिसके इशारे पर ही कोई पद पर बैठता है, का समर्थन पूरी तरह से खो चुकी है।
इमरान का आरोप- सरकार गिराने की विदेशी साजिश

इमरान खान (Imran Khan) ने सरकार पर आए संकट को विदेशी शक्तियों की एक साजिश बताया है जिस पर विपक्ष नाच रहा है। हालांकि विपक्ष ने उनके इन आरोपों को निराधार बताया है। अब जबकि उनके खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस पूरी हो चुकी है तो इमरान खान को इसका अंतिम नतीजा भी आज मिल जाएगा। इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार खुद कहा था कि वो एक खिलाड़ी रहे हैं और अंतिम बाल तक खेले हैं और जीत की जद्दोजहद की है।
सरकार की नेशनल असेंबली में स्थिति

आज भी वो अविश्‍वास प्रस्‍ताव की आखिरी गेंद ही खेलेंगे। पाकिस्‍तान की नेशनल असेंबली (नेशनल असेंबली का गणित) में 342 सीटें हैं जिनमें से बहुमत के लिए इमरान खान को 172 सीटों की दरकार है। सरकार बनाने के समय उनके पास में समर्थन समेत कुल 177 सीटें थीं लेकिन अब ये घट चुकी हैं।
इमरान ने बताया जान का खतरा

पिछले दिनों उन्‍होंने पाकिस्‍तान की सरकार गिराने में विदेशी ताकतों के शामिल होने के तौर पर एक दस्‍तावेजी सबूत भी पेश किया था। अब वो यहां तक कह रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है। वहीं विपक्ष इमरान खान पर ये भी आरोप लगा रहा है कि इमरान खान (Imran Khan) के आधिकार‍िक निवास पर उनकी पत्‍नी बुशरा बीवी उनकी सरकार को बचाने के लिए टोना टोटके का सहारा ले रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1