Dawood Ibrahim

बड़ी खबर: पाक ने माना कराची में रहता है दाऊद,मसूद पर भी प्रतिबंध बढ़ाए

आतंकी फंडिंग की निगरानी रखने वाली संस्था STF की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के लिए पाकिस्‍तान की एक कवायद ने उसकी पोल खोलकर रख दी है। पाकिस्‍तान ने अपने यहां मौजूद खतरनाक 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं पर कार्रवाई का ढ़ोंग किया है। Pakistan ने इन संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर समेत उनके साथ‍ियों पर तथाकथित कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। आतंकियों की इस सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। सूची में दाऊद का नाम शामिल करके पाकिस्‍तान ने पहली बार है खुले तौर पर एक तरह से मान लिया है कि मुंबई बम धमाकों का गुनहगार उसी के यहां मौजूद है। सनद रहे कि पाकिस्‍तान आज तक अपने यहां दाऊद इब्राहिम के मौजूद होने की बात को नकारता रहा है।

माना जा रहा है कि Pakistan ने यह कार्रवाई एफएटीएफ द्वारा ब्‍लैक लिस्‍ट किए जाने की आशंका से घबराकर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और हाफिज, मसूद और दाऊद जैसे आतंकी आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना हाफ‍िज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहीम पर प्रतिबंधों का एलान किया था।


भारत बार बार कहता रहा है कि 1993 के मुंबई बम धमाकों का गुनहगार दाऊद Pakistan में ही छिपा है लेकिन पाकिस्‍तानी हुक्‍मरान इसे नहीं मानते थे। अब जब पाकिस्‍तान ने दाऊद की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश जारी किए हैं। यह बात जगजाहिर हो गई है कि भारत का दावा सौ फीसद सही था कि दाऊद पाकिस्‍तान में ही दुबका बैठा है। 1993 मुंबई बम धमाकों का गुनहगार दाऊद इब्राहीम भारत का मोस्‍ट वांटेड आतंकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में पाकिस्‍तान को इन आतंकियों पर एक्‍शन लेने के निर्देश दिए थे।


माना जा रहा है कि साल 1993 मुंबई बम धमाकों का गुनहगार अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन भी पाकिस्‍तान में ही कहीं छिपा बैठा है। देखना यह है कि Pakistan टाइगर मेमन के अपने यहां होने की बात कब कबूलता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Imran Khan की सरकार ने प्रतिबंधों से संबंधित 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी की थी। इन अधिसूचनाओं में 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ‍िज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पर प्रतिबंधों को लगाने की घोषणा की।


पाकिस्तानी अखबार ‘द न्यूज’ की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी PTI ने खबर दी है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तानी हुकूमत को हाल ही में एक लिस्‍ट सौंपी थी जिसपर अमल करते हुए इन आतंकी संगठनों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। पाकिस्‍तान सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध में जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा एवं अन्य संगठन शामिल हैं। जैसा कि आदेश में कहा गया है कि इन संगठनों और आतंकी आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया जाए और इनके बैंक खाते सील कर लिए जाएं… देखना यह है कि पाकिस्‍तानी हुकूमत इस पर कितना अमल करती है।


रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के साथ साथ जिन आतंकियों पर प्रतिबंधों को सख्‍त किया गया है उनमें हाफिज सईद, मसूद अजहर, मुल्ला फजलुल्ला जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी और उनके सहयोगी शामिल हैं। बता दें कि पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल ने जून 2018 में Pakistan को ग्रे लिस्ट में डाला था लेकिन आतंकियों पर कार्रवाई करने में हीलाहवाली करने के चलते Pakistan अब तक इस सूची से अब तक बाहर नहीं निकल पाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1