Sushant Cook will be Questioned again by CBI

सुशांत की पड़ोसी का बड़ा खुलासा-13 जून को नहीं हुई कोई पार्टी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने जांच का मोर्चा संभाल लिया है। मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी CBI टीम ने मुंबई में कई अहम लोगों से पूछताछ की। CBI की टीम केस के एक-एक एंगल पर बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पूरी वारदात की तह तक पहुंचने के लिए CBI की टीम सुशांत के फ्लैट पहुंची है। यहां वह घटना को रिक्रिएट करके तथ्यों को जोड़ने की कोशिश करेगी। CBI इस वक्त हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।


Sushant Singh Rajput की पड़ोसियों से पूछताछ में एक महिला ने कहा कि 13 जून की रात 10.30-10.45 बजे के बीच सुशांत के घर की सभी लाइटें बंद थी, सिर्फ किचन की लाइट जल रही थीं। पड़ोसी ने कहा कि 13 जून की रात Sushant Singh Rajput के घर पर पार्टी नहीं हुई थी।
फॉरेसिंक एक्सर्ट ने Sushant Singh Rajput के पूरे घर की छानबीन की. CBI की टीम दोपहर 2.25 बजे से Sushant Singh Rajput के घर पर मौजूद है। CBI की टीम वहां मुआयना कर रही है। टीम के कुछ लोग Sushant Singh Rajput के घर की छत पर भी गए।


सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार BJP विधायक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि CBI की जांच सही दिशा में जा रही है और जांच की गति को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


CBI की एक टीम क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सुशांत के घर पहुंची है। CBI के साथ सिद्धार्थ पीठानी भी है। इसके अलावा CBI के साथ दीपेश सावंत और नीरज भी है। सुशांत के मौत के दिन घर में मौजूद सभी 3 लोगों के साथ CBI काइम सीन रिक्रिएट करेगी।


CBI की टीम कूपर हॉस्पिटल से वापस लौट गई है। इसी हॉस्पिटल में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था। यहां पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद दो हेल्पर से CBI की टीम ने पूछताछ की है। CBI की टीम यहां करीब 2 घंटे तक रही।

CBI की एक और टीम इस वक्त बांद्र पुलिस स्टेशन पर भी है। इसके अलावा एक टीम गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर रही है। पिठनी सुशांत की मौत के दिन घर में मौजूद थे।

CBI की टीम सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से एक बार फिर पूछताछ कर रही है। कल भी उससे करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी। आज CBI की टीम घर से उन्हें साथ लेकर गई है।

अब तक क्या हुआ ?
सीबीआई ने शुक्रवार को DCP अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की। इसके बाद CBI की एक टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्‍तावेज ले लिए हैं। सुशांत की अटॉप्‍सी रिपोर्ट भी CBI को मिल गई है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और कुक नीरज से कई घंटे तक पूछताछ की गई। इन दोनों से करीब 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई।

मुंबई पुलिस ने दिए सबूत
बांद्रा पुलिस ने अब तक CBI को सुशांत सिंह राजपूत के कपड़े, 3 मोबाइल फोन, CCTV कैमरे की फुटेज और इस केस में कुल 56 बयानों का हैंडओवर सौंप दिया है। मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की पड़ताल में इंडस्ट्री और इस केस से जुड़े कुल 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने CBI की टीम को फॉरेंसिक रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत का लैपटॉप, केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, जिस हरे कपड़े से सुशांत ने फांसी लगाई, गिलास जिसमें जूस पिया जैसी तमाम चीजें भी हैंडओवर कर दी गई हैं।

एम्स ने विशेषज्ञों का बोर्ड गठित किया
एम्स ने Sushant Singh Rajputकी अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को फॉरेंसिंक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। CBI ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता इस दल का नेतृत्व करेंग। उन्होंने बताया, ‘हम हत्या की आशंका को देखेंगे हालांकि सभी संभावित कोणों की गहराई से जांच की जाएगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1