Omicron Cases in the World

WHO ने किया सजग, ओमिक्रोन के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की आ रही है नौबत

कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant), डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) से तेजी से आगे निकल रहा है और पूरी दुनिया में इस स्वरूप से संक्रमण के मामले अब ज्यादा सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में आगाह किया है। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के अधिकारी ने चेताया है कि इस बात के साक्ष्य बढ़ रहे हैं कि ओमिक्रोन (Omicron) प्रतिरक्षा शक्ति से बच निकल सकता है लेकिन अन्य स्वरूपों की तुलना में इससे बीमारी की गंभीरता कम है। उन्होंने इस बारे में भी आगाह किया कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में भले ही ओमिक्रोन (Omicron) से बीमारी के कम गंभीर होने को लेकर कुछ जानकारियां हैं, लेकिन यह हल्की बीमारी नहीं है। ओमिक्रोन (Omicron) के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ ही रही है।


डब्ल्यूएचओ (WHO) में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी और ‘कोविड-19 (Covid-19) टेक्निकल लीड’ मारिया वान केरखोव ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों में ओमिक्रोन (Omicron) को डेल्टा पर हावी होने में समय लग सकता है क्योंकि यह उन देशों में डेल्टा स्वरूप के प्रसार के स्तर पर निर्भर करेगा। केरखोव ने आनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कहा कि ओमिक्रोन (Omicron) उन सभी देशों में मिला है जहां जीनोम सिक्वेंसिंग की तकनीक अच्छी है और संभवत: यह दुनिया के सभी देशों में मौजूद है। फैलने के लिहाज से यह बहुत तेजी से डेल्टा से आगे निकल रहा है। इसी कारण यह हावी होने वाला वैरिएंट बन रहा है। इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
एक हफ्ते में बढ़े 55 फीसद मामले

डब्ल्यूएचओ (WHO) की तरफ से जारी कोरोना (Corona)साप्ताहिक महामारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, 3 से 9 जनवरी वाले सप्ताह में विश्व भर में कोविड (Covid) के 1.5 करोड़ नये मामले सामने आए जो उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं जब करीब 95 लाख मामले आए थे।पिछले सप्ताह करीब 43,000 मरीजों की मौत के मामले सामने आए थे। नौ जनवरी तक, कोरोना के 30.40 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके थे और 54 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1