Delhi records new Covid cases

सरकार की बढ़ी चिंता-दिल्ली में 27 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Corona) के 27561 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 40 मरीजों की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमण दर बढ़कर 26.22 प्रतिशत हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, 14 हजार 957 मरीज स्वस्थ भी हुए। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हजार 445 हो गई है।


दिल्ली में 56991 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 2264 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जिनमें से 739 मरीजों को आक्सीजन पर रखा गया है। 91 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 21,161 नए मामले सामने आए थे। पिछले दिनों कोरोना (Corona) के मामले 2 से 3 दिन में दोगुने हो रहे थे। अभी 6 दिन में मामले दोगुने हुए हैं। मंगलवार को कोरोना (Corona) से 23 मरीजों की मौत हुई थी।

वहीं, दिल्ली में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ाेतरी को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय को दो दिनों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। इस दौरान पूरेे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।
बता दें कि राजधानी में संक्रमण के मामलों में जो तेज उछाल आ रहा है। उसकी वजह ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) ही है। इसकी पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग की हालिया रिपोर्ट में हुई। इसके मुताबिक 79 प्रतिशत सैंपल में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) मिला है।

राजधानी में एक से 8 जनवरी के बीच लिए गए 511 सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिल गई है। इसके मुताबिक 402 सैंपल यानी 79 प्रतिशत में ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) मिला है, जबकि 17 प्रतिशत से ज्यादा सैंपल में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है। इसके अलावा करीब चार प्रतिशत सैंपल में दूसरे वैरिएंट भी पाए गए हैं। इससे पहले 25 से 31 दिसंबर की रिपोर्ट में 28 प्रतिशत ओमिक्रोन, 32 प्रतिशत मामले डेल्टा के और 38 प्रतिशत मामले अन्य वैरिएंट के मिले थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1