Gun Fire

पाकिस्तान में दो गुटों के बीच फायरिंग, 10 की मौत, 15 घायल

पाकिस्तान ( Pakistan) के कबायली इलाके में जंगल की जमीन पर कब्जे को लेकर दो प्रतिद्वंद्वी गुटों में लड़ाई हो गई। इन लोगों ने इस दौरान गोलीबारी भी की, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 घायल हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। ये घटना देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि झड़प शनिवार को दोपहर बाद तब शुरू हुई जब सूबे की राजधानी पेशावर (Peshawar) से 251 किलोमीटर दूर खुर्रम जिले के तेरी मेगल गांव के रहने वाले गैदू कबीले के लोगों ने गांव में जलावन की लकड़ी चुन रहे पेवार कबीले के सदस्यों पर गोलियां चला दीं।

अधिकारियों ने बताया कि खुर्रम जिले (Kurram district)के ऊपरी सबडिविजन में जंगल पर मालिकाना हक को लेकर दोनों कबीलों के बीच गत कुछ महीनों से तनाव चल रहा था (Clashes in Pakistan Tribal Area)। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘4 लोगों की मौत शनिवार को हुई जबकि 6 अन्य लोगों की मौत आज (रविवार) तब हुई जब पेवार कबीले के लोगों ने जवाबी हमला किया। बंदूकधारियों ने खाई में छिपकर हमला किया। इस दौरान भारी हथियार और यहां तक रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल दोनों पक्षों द्वारा किया गया।’


पश्चिमोत्तर पाकिस्तान ( Pakistan) स्थित खुर्रम जिला पड़ोसी अफगानिस्तान से लगता है, जहां पर अपराध में बंदूकों का इस्तेमाल और आतंकवादी हमले अकसर होते रहते हैं। अधिकारी ने बताया कि कबीलों के बुजुर्ग और सरकारी अधिकारी गैदू और पेवार कबीले में समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को इलाके में भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक दोनों कबीलों में संघर्ष चल रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी
पाकिस्तान ( Pakistan) में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते हफ्ते एक 50 साल के व्यक्ति ने चोरी के मामले में अपनी पत्नी और 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना देश के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले में कालू खान थाना क्षेत्र की थी। आरोपी की पहचान जन बहादुर के तौर पर हुई थी। उसे शक था कि उसकी पत्नी और बेटियों ने मारदान चिकित्सा परिसर से एक नवजात शिशु की चोरी की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1