Karva Chauth 2021

हरियाणा में करवा चौथ के दिन पति की मौत,जरूर पढ़े क्या है पूरा मामला

हरियाणा के सिरसा (Sirsa) जिले में करवा चौथ (Karva Chauth 2021) के दिन एक महिला का सुहाग उजड़ गया। पत्नी ने जिसकी लंबी आयु के लिए करवा चौथ (Karva Chauth) पर व्रत रखा था उसने उसकी आंखों के सामने दम तोड़ गया। पति को मृत (Husband Death) देखते हुए पत्नी की तबीयत खराब हो गई, लेकिन व्रत की बात कहते हुए पत्नी ने दवाई नहीं ली। मामला मंडी कालांवाली का है, जहां रविवार सुबह देवीलाल पार्क के पास रहने वाले एक युवक को करंट लग गया। बाथरूम से नहाकर निकलने युवक ने जैसे ही लोहे की तार पर गीला तौलिया सूखाने के लिए डाला तो उसे करंट लग गया। जिससे उसकी हालात बिगड़ गई।

परिजन उसे तुरंत चिकित्सक के पास लेकर गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन उसे घर लेकर आ गए। युवक के जीवित होने की आस में उसके शरीर को गोबर की खाद में दबा कर रखा गया है। किसी ने स्वजनों को बताया कि गोबर में 6 -7 घंटे तक दबा कर रखने से करंट का असर खत्म हो जाएगा और युवक जीवित हो जाएगा।

जानकारी मुताबिक, देसू रोड पर निजी लैब में काम करने वाला 32 वर्षीय जगजीत सिंह रविवार सुबह अपने घर में बाथरूम में से नहा कर निकला। स्वजनों के मुताबिक, उसने गीला तौलिया आंगन में बंधे तार पर सूखाने के लिए डाला। इस दौरान उसे कंटर का झटका लग। संभवत लोहे की तार बिजली की तारों से छू गई थी, जिस कारण उसे करंट लग गया।

गोबर में दबा दिया शव

जगजीत सिंह जग्गी को निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन उसे घर वापस ले आए। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के कहने पर जिंदा होने की आस पर अग्रवाल पीरखाना के पीछे खुली जगह पर शव को मिट्टी में करीब 2 घंटे तक दबाए रखा और देसी घी से मालिश की। लेकिन जगजीत सिंह जग्गी के शरीर में कोई हलचल न होने के बाद उन्होंने मिट्टी बारिश के कारण गीली होने की बात कहते हुए वहां से निकालकर दूसरी जगह गोबर में दबा दिया।

गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

कई घंटों तक दबाने के बाद शरीर में हलचल होने की बात कहते हुए उसे दोबारा से सिरसा (Sirsa) के निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शाम को करीब साढे़ 3 बजे बिना पुलिस कार्रवाई किए गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1