Coronavirus जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। तमाम प्रयासों के कारण इसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। देश में लागू Lockdown के चलते दिहाड़ी मजदूरों और रोज कमाकर खाने वालों के पास संकट पैदा हो गया है। ऐसी स्थिति में कई बॉलीवुड सेलेब्स सामने आए और उन्होंने PM केयर्स फंड में डोनेशन देकर इन लोगों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया।
कल यानी सोमवार के दिन Salman Khan ने करीब सात हजार मजदूरों के अकाउंट में 3000 रुपये के हिसाब से हर मजदूर के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। Salman Khan ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वह Lockdown की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। उन्होंने 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था। और अब वह इसे पूरा करते नजर आ रहे हैं।
Salman Khan के एनजीओ Being Human ने लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का काम शुरू कर दिया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि उनके अकाउंट में Being Human की ओर से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।
मनोज लिखते हैं कि Salman Khan सर, मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम का हिस्सा रहा। फिर भी आप हजारों लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं, खासकर वह जो इस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। मैं आपको बता नहीं सकता कि हम सभी आपके कितने आभारी हैं।
Salman Khan ने 7 अप्रैल को 16 हजार मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। इतना ही नहीं, Salman ने अगले महीने मई में भी 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। तो इस तरह से Salman 2 महीने में मजदूरों की कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये तक की मदद करेंगे।