UP Politics

सांसद संजय सिंह सीएम योगी पर लगाया आरोप, सरकार ब्राह्मणों को कर रही टारगेट

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी तय करने की तैयारी में लगी आम आदमी पार्टी के लखनऊ में स्थित कार्यालय पर ताला लटका है। इसको लेकर Aam Aadmi Party से राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप जड़ा है।

लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यालय, गोमतीनगर में ताला लटका देख पार्टी के राज्यसभा सदस्य Sanjay Singh बिफर पड़े। उन्होंने इसमें योगी आदित्यनाथ सरकार का हाथ बताया है। Sanjay Singh ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि योगी जी यह क्या बचकाना खेल रहे। मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया। पुलिस भेजकर रात 12:00 बजे, सुबह 8:00 बजे और फिर 10:00 बजे मेरे मकान मालिक को धमकाया। इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता। चिंता मत करो। हम आम आदमी हैं। सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे, लेकिन आपके जुल्मी सरकार को बेनकाब करता रहूंगा। Sanjay Singh के इस ट्वीट के बाद राजधानी के सियासी गलियारे में सियासत गर्म होने लगी है।


Aam Aadmi Party के कार्यालय पर ताला लगने के प्रकरण पर गोमती नगर के SHO धीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसी के पार्टी कार्यालय पर कोई ताला नहीं लगाया है। ना ही पुलिस वहां गई है। यह ताला किसने और क्यों लगाया?… इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर अनर्गल और निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है मकान मालिक से उनमें किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ हो। इस बारे में मकान मालिक से पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।


थाना प्रभारी के स्थिति स्पष्ट करने के बाद Sanjay Singh ने एक ट्वीट और किया है, जिसमें उन्होंने गोमतीनगर में आप पार्टी के कार्यालय के बाहर खड़े होकर अपना एक वीडियो बनाया। उसमें कहा कि योगी जी आपसे अपराध नहीं रुक रहे, लेकिन मुझे रोकना चाह रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि पिछले कुछ माह से मैं सच की आवाज उठाता रहता हूं। इसी कारण योगी सरकार ने मकान मालिक पर दबाव डालकर मेरे कार्यालय पर ताला लगवा दिया। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से मकान मालिक परेशान हों। मैं कहीं दूसरी जगह अपना कार्यालय खोल लूंगा। कई लोगों के मुझे फोन आ रहे हैं, कि मेरे यहां अपना दफ्तर खोल लीजिए। योगी जी यह हरकत करना बंद करें। अगर उन्हें मुझको गिरफ्तार कराना है तो कर लें। मैं लखनऊ में ही हूं।

आप Aam Aadmi Party का कार्यालय तो बंद कर सकते हैं योगी जी लेकिन सच की आवाज नही बंद हो सकती। आपके जुल्म ज़्यादती के खिलाफ बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा। बचकाना खेल खेलना बंद करो, लखनऊ में हूं। गिरफ्तार करो। हम Aam Aadmi Party के लोग हैं, हमको कार्यालय की जरूरत नहीं है। हम तो सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे, हमसे आप इतना घबरा क्यों रहे हैं, इसका कारण समझ में नहीं आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1