Pacheti dam Agar Malwa district

MP:पचेटी डैम में डूबने से पांच की मौत,सीएम शिवराज सिंह चौहान का मृतकों के परिवारों को चार लाख रुपये देने का एलान

मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के पचेटी डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,’आगर जिले के पचेटी डैम में डूबने से हुई 5 नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा पांच हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं’।

मतृकों में 2 महिला और 3 बच्चे हैं शामिल

पांच लोगों की पहचान कर ली गई है। रामकन्या, सुनीता, जया, अलका और अभिषेक के नाम से सभी की पहचान हुई है। जिला कलेक्टर अवधेस शर्मा ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी बुधवार सुबह 11 बजे मिली थी। मृतकों में 2 महिला और 3 बच्चे शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को आगर-मालवा जिले में स्थित टिल्लर डैम में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक परिवार छोटी नाव में बैठकर बाड़ी माता मंदिर जा रहे थे। तभी कानड़ थाना क्षेत्र में ग्राम लाखखेड़ी के पास पचेटी (टिल्लर डैम) में उनकी नाव पलट गई थी, जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल के बाद शवों को डैम से बाहल निकाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1