Madhya Pradesh NIGHT CURFEW

MP Night Curfew: सख्त हुई शिवराज सरकार, रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाया नाइट कर्फ्यू

त्योहारी सीजन में कोरोना (Corona Infection) के मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं. क्रिसमस और नई साल के दौरान संक्रमण तेजी से न फैले इसी वजह से सरकार अभी से जरूरी एहतियात बरत रही है.

मध्य प्रदेश में लगा कोरोना कर्फ्यू

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि नवंबर महीने की तुलना में दिसंबर में कोरोना के सप्ताहिक मामले तीन गुना हो गए है. करोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में अपना कहर बपरा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द मध्य प्रदेश में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट दस्तक दे सकता है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से से फैलने वाला कोरोना वायरस है. इसीलिए सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

बढ़ते कोरोना मामलों पर शिवराज सरकार अलर्ट

बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में कोरना कर्फ्यू जारी रहेगा. सरकार ने यह कदम कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया है. राज्य में कोरोना के 30 नए मामले मिलने के बाद शिवराज सरकार (CM Shivraj Singh) बहुत ही चिंतित है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली मे पिछले एक हफ्ते से पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार चिंता में है.

सीएम शिवराज ने कहा कि इन सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग मध्य प्रदेश पहुंचते हैं. उन्होंने कोरोना (MP Corona Infection) की दूसरी लहर का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी महाराष्ट्र में मामले बढ़ने शुरू हुए थे, उसके बाद मध्य प्रदेश में भी दूसरी लहर आ गई थी. उन्होंने कहा कि वह उस दौरान मिले कष्ट को सरकार भूल नहीं सकती. इंदौर और भोपाल से ही कोरोना की दोनों लहरों की शुरुआत हुई थी.

ओमिक्रॉन की आहट के बीच सतर्कता

त्योहारी सीजन में कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं. क्रिसमस और नई साल के दौरान संक्रमण तेजी से न फैले इसी वजह से सरकार अभी से जरूरी एहतियात बरत रही है. सीएम शिवराज सिंह दूसरे राज्यों में बढ़ते मामलों से काफी चिंतित हैं. वह नहीं चाहते कि एक बार फिर से मध्य प्रदेश में भी कोरोना की तीसरे लहर के हालात बनें. यही वजह है कि सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1