18 जून से पूरी सख्‍ती से लागू होगा लॉकडाउन ?

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई, वहीं 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार भी चिंता में पड़ गयी है। PM नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को एक बार फिर राज्‍यों के CM के साथ कोरोना वायरस की स्‍थिति पर चर्चा करेंगे।

इधर कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में एक बार फिर से लॉकडाउन (LOCKDOWN) बढ़ाये जाने और पूरी सख्‍ती को लेकर चर्चा होने लगी है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आयी है कि देश में फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा और सख्‍ती की जाएगी।

इस बीच लॉकडाउन में सख्‍ती को लेकर सोशल मीडिया में एक से अधिक मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 18 जून से देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाएगा और देशभर में पूरी सख्‍ती के साथ इसका पालन भी कराया जाएगा।

प्रेस इन्फोर्मेशन ब्‍यूरो (Press Information Bureau) ने वायरल हो रहे मैसेज को लेकर Fact Check किया और बताया कि ये सारे मैसेज फेक हैं और गलत हैं। ऐसी कोई भी योजना नहीं है। PIB ने वायरल हो रहे ऐसे मैसेज से बचने की सलाह भी दी है।

कुछ दिनों पहले भी एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि 15 जून के बाद एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन लग जाएगा। हालांकि उस वायरल मैसेज पर भी PIB ने Fact Check किया था और पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया था। PIB ने Fact Check करते हुए ट्वीट किया था कि ‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। #PIBFactcheck- यह #Fake है। फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1