Life Insurance rules

नये साल में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना पहले से आसान, जानिए कैसे?

दुनिया भर में फैली Corona महामारी के इस दौर में बीमा पॉलिसियों की अहमियत पहले ही अपेक्षा ज्यादा बढ़ी है। लोग Life Insurance कराने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। अब जल्द ही टर्म Life Insurance पॉलिसी खरीदना बेहद आसान होने वाला है। बीमा नियामक संस्था आईआरडीएआई ने सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी 2021 से सरल जीवन बीमा लॉन्च करने को कहा है। यह एक स्टैंडर्ड टर्म इंश्योरेंस होगी। इससे ग्राहकों को कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी। इस समय उपलब्ध कई टर्म प्रोडक्ट्स विभिन्न अवधि और शर्तों के साथ हैं जिससे ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में दिक्कत होती है।


कौन लेगा सरल जीवन बीमा?

सरल Jeevan Bima योजना पूरी तरह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होगा। इसे 18 से 65 साल के लोग खरीद सकेंगे। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक इन पॉलिसी की अवधि 4 साल से लेकर 40 साल तक की होगी। इरडा की गाइडलाइंस के अनुसार, सरल जीवन बीमा में 5 लाख से 25 लाख तक की पॉलिसी खरीद सकेंगे.


नहीं मिलेगा मेच्योरिटी बेनिफिट

इसमें कोई मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा और इसमें 45 दिनों का वेटिंग पीरियड होग। इस पॉलिसी के तहत सुसाइड के मामले में कोई क्लेम नहीं मिलेगा। पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को बीमित राशि के बराबर क्लेम मिलेगा। इसके तहत जेंडर, आवास, यात्रा, पेशा या शैक्षणिक योग्यता से कोई मतलब नहीं है और कोई भी इसे खरीद सकता है।

ग्राहकों को फैसला लेने में आसानी

इरडा का कहना है कि स्टैंडर्ड प्रोडक्ट के होने से ग्राहकों को पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसले लेने में आसानी होगी और इससे Bima कराने वाले और Bima करने वाली कंपनी के बीच भरोसा बढ़ेगा। इससे गलत जानकारी देकर पॉलिसी बेचने और क्लेम सेटलमेंट के दौरान होने वाले विवादों में कमी आएगी। सरल जीवन बीमा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1