Health News

सैनिटाइज़र बन सकता है मौत का कारण?जानिए कैसे हो सकता है हादसा?

कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार देश और दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में, तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ और विशेषज्ञ संस्थाएं जो हिदायतें दे रही हैं, उनमें प्रमुख रूप से हैंड Sanitizer का इस्तेमाल शामिल है। मास्क, Social Distancing जैसे सुरक्षात्मक उपायों के साथ लोग Sanitizer का भी उपयोग कितना कर रहे हैं, इसका उदाहरण यही है कि Lockdown के दौरान कई बाज़ारों में Sanitizer की किल्लत हो गई थी। लेकिन, ताज़ा खबरों की मानें तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।


जी हां! सैनिटाइज़र के इस्तेमाल में कई तरह की सावधानी बरतने की ज़रूरत है, वरना इससे आपकी जान भी जोखिम में आ सकती है। महाराष्ट्र के नाशिक ज़िले में एक व्यक्ति की मौत इसलिए हो गई क्योंकि Sanitizer के असावधानीवश प्रयोग के कारण वह आग में झुलस गया। आपको जानना चाहिए कि कैसे Sanitizer से आग के हादसे हो सकते हैं।

नाशिक में सैनिटाइज़र से लगी आग
बीते 30 अगस्त को ज़िले में अनिल सूचक नाम के एक व्यक्ति के साथ गंभीर हादसा हुआ, जिससे वह करीब 68 फीसदी तक जल गय। सूचक को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 1 सितंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के हवाले से आ रही खबर में कहा गया कि सूचक के साथ आग लगने का हादसा उस वक्त हुआ, जब वह Sanitizer बोतल में भर रहा था और गैस चूल्हे की लौ के संपर्क में Sanitizer आ गया।


चूंकि Sanitizer में अल्कोहल की मात्रा काफी होती है इसलिए सावधानी रखना ज़रूरी है कि आप जब इस द्रव को किसी बोतल में भरें या किसी चीज़ पर छिड़कें, तो गैस चूल्हे, दीपक, मोमबत्ती, सिगरेट या जलती तीली जैसी किसी भी लौ या चिंगारी से दूर रहें। इससे पहले भी इस तरह की कुछ खबरें आती रही हैं।


कैसे हो सकता है हादसा?
मई में एक खबर इस तरह की आई थी कि एक व्यक्ति ने अपने हाथों पर Sanitizer जेल लगाकर जब तुरंत एक मेटल सतह को छुआ, तो उसके हाथ सेकंड डिग्री झुलस के शिकार हुए। इसका कारण बताया गया था कि स्थैतिक बिजली और अल्कोहल के बीच हुई प्रक्रिया से यह झुलस हुई। ये भी कहा गया कि Sanitizer हाथों पर लगाकर तुरंत बिजली स्विच या तार छूने, वेल्डिंग या ग्राइंडिंग उपकरणों के संपर्क में जाने से भी खतरा हो सकता है।

इससे बचाव की तरकीब यही बताई गई कि Sanitizer लिक्विड हाथों पर लगाने के बाद कुछ देर ठहरें और जब यह द्रव हाथों पर पूरी तरह से सूख चुका हो, तभी किसी धातु या ज्वलनशील चीज़ के सुरक्षित संपर्क में जाएं। या फिर आप ग्लव्स भी पहन सकते हैं।

फेक न्यूज़ से रहें सतर्क
इस साल की शुरूआत से ही कोविड 19 के खतरे के मद्देनज़र डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने Sanitizer से समय समय पर हाथों को साफ करते रहने की हिदायतें दी थीं। हालांकि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हुई थी,​ जिसमें एक व्यक्ति ने बुरी तरह झुलसे दो हाथों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा था कि अल्कोहल ज़्यादा होने से सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से हाथ जल गए।


हालांकि फैक्ट चेक में पाया गया कि यह दावा और तस्वीर मेल नहीं खाते थे। जिन झुलसे हाथों की तस्वीर पोस्ट की गई थी, वो सैनिटाइज़र से नहीं जले थे। चेक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि जैसे ही हाथों पर Sanitizer मला जाता है, उसका अल्कोहल हवा में उड़ जाता है और हाथ सूखने पर हाथों के आग पकड़ने का कोई खतरा नहीं रहता।

सैनिटाइज़र के इस्तेमाल और हाथों पर उसके प्रयोग को लेकर विशेषज्ञों की सलाह के मुताबिक सावधानी बरतें। बार बार या बहुत जल्दी जल्दी Sanitizer हाथों पर लगाने की ज़रूरत नहीं है। Sanitizer स्प्रे कर रहे हैं तो बहुत ध्यान रखें कि आसपास कोई ज्वलनशील या जलती हुई चीज़ न हो। इस तरह की सावधानियां न रखने से Sanitizer का इस्तेमाल जानलेवा भी हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1