Hathras, gang rape case

हाथरस कांड:कन्नौज में कैंडल मार्च निकाल छात्र नेताओं ने की रेप आरोपियों के एनकाउंटर की मांग

हाथरस कांड को लेकर पीएसएम पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं में बुधवार को जबरदस्त उबाल देखने को मिला। देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर रेप पीडिता के लिए न्याय की मांग करते हुए छात्र नेताओं के आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है।


पीएसएम पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नीलू यादव की अगुवाई में छात्र नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान छात्र नेताओं ने मांग की कि हाथरस की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध और उसकी मौत के जिम्मेदार आरोपियों का केस चलाने की वजाए उनका एनकाउंटर सरकार को कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि न सिर्फ आरोपियों का एनकाउंटर हो, बल्कि उनके घरों पर भी बुलडोजर चलने चाहिए। सही मायने में तभी रेप पीडित मृतका के साथ न्याय होगा। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना किसी संरक्षण के आरोपी किसी के साथ इस कदर दरिंदगी नहीं कर सकते कि उसका रेप करने के बाद उसकी जीभ काट दें, गर्दन की हडडी तोड दें। इसके पीछे जरूर आरोपियों को किसी का संरक्षण प्राप्त है। लिहाजा इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि दरिंदों को संरक्षण देने वालों के चेहरे भी उजागर हो सकें। इस दौरान सोमू दुबे, राज यादव, विराट सोनी, ओशांक कुशवाहा, चंदन शर्मा, सचिन कटियार, कप्तान यादव, दीपक यादव, अन्ना यादव आदि लोग मौजुद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1