सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती,जानिए क्या रह गए हैं भाव

वायदा बाजार में सोने एवं चांदी के भाव में कमी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को सुबह 11:19 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले Gold Price 22 रुपये यानी 0.04 % की गिरावट के साथ 49,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले Gold Price 49,077 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 24 रुपये यानी 0.05 % चढ़कर 49,177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को वायदा बाजार बंद होने के समय सोने का मूल्य 49,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:19 बजे मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 318 रुपये यानी 0.50 % की गिरावट के साथ 63,212 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में वायदा कारोबार बंद होने के समय मार्च अनुबंध वाली Silver Rate 63,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 248 रुपये या 0.38 % की टूट के साथ 63,348 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। गुरुवार को मई कॉन्ट्रैक्ट वाली Silver Rate 64,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वायदा बाजार में सोने का भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 2.70 डॉलर यानी 0.15 % के उछाल के साथ 1,840.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में सोने की कीमत 0.11 डॉलर यानी 0.01 % की गिरावट के साथ 1,836.46 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली Silver Rate 0.03 डॉलर यानी 0.14 % की गिरावट के साथ 24.06 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.02 डॉलर यानी 0.06 % की गिरावट के साथ 23.99 डॉलर प्रति औंस पर रह गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1