Time Magazines 2020 Person of the Year

बाइडन और कमला हैरिस को चुना गया ‘पर्सन ऑफ द ईयर’

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उप राष्‍ट्रपति Kamala Harris को बड़ा सम्‍मान मिला है। टाइम मैगजीन ने बाइडन और Kamala Harris को 2020 का ‘Person of the Year’ चुना है। 2019 में युवा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग को ‘Person of the Year’ चुना गया था। बता दें कि अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव के इतिहास में बाइडन और कमला हैरिस ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। राष्‍ट्रपति चुनाव में बाइडन ने अपने प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी राष्‍ट्रपति Donald Trump को पराजित किया है। वहीं Kamala Harris अमेरिका की पहली अश्‍वेत और दक्षिण एशियाई उप राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुईं हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में टाइम मैगजीन ने Donald Trump को ‘Person of the Year’ चुना था।

टाइम के एडिटर एडवर्ड फेलसेंथल ने कहा कि अमेरिका में बदलाव व विभाजनकारी एजेंडे से ज्‍यादा सहानुभूति की ताकत ने दुनिया को उम्‍मीद का नजरिया पेश करने के लिए बाइडन और कमला को टाइम मैगजीन का 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है। टाइम मैगजीन ने 1927 में सबसे प्रभावशाली व्‍यक्ति को मैन ऑफ द ईयर के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी। बाद में इसका नाम बदलकर ‘Person of the Year’ कर दिया गया। 1938 में एडॉल्‍फ हिटल को मैंन ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया था। 2019 में युवा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग को ‘Person of the Year’ चुना गया।

वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम मैगजीन के ‘Person of the Year’ खिताब के लिए ऑनलाइन रीडर्स पोल में जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी संख्‍या में भारतीयों ने वोट किया था। उनका मुकाबला कई देशों के राष्‍ट्रध्‍यक्षों समेत कई प्रमुख हस्तियों के साथ था। हालांकि, बाद में मैगजीन ने Donald Trump को पर्सन ऑफ द ईयर से नामित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1