इरफान पठान ने गेंदबाजों को IPL में धोनी से बचकर रहने की दी सलाह

भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बैट्समैन महेंद्र सिंह धोनी इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने 15 अगस्त के दिन शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की। उनके फैन्स इस बात से काफी दुखी हुए। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी अब 19 सितम्बर से शुरू हो रहे IPL में खेलते नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार IPL का खिताब दिला चुके धोनी की नजरें इसमें एक और खिताब जोड़ने पर होंगी। धोनी के IPL में बल्लेबाजी को लेकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने गेंदबाजों को एक सलाह दी है।

लेफ्ट हैंड ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि, ‘इस साल IPL में गेंदबाजों को एमएस धोनी का सामना करने समय सावधान रहना चाहिए। धोनी जब भी IPL में खेलते हैं तो मुझे लगता है कि सभी बॉलर यहां तक ​​कि मेरे जैसे रिटायर्ड खिलाड़ी भी बहुत खुश होंगे कि वो उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वैसे भी वे जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं तो वह इसका पूरा आनंद लेते हैं। मैं इस IPL में वास्तव में उन्हें बैटिंग करते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। सभी गेंदबाज सावधान रहें।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1