Covid 19 vaccine in Madhya Pradesh

बिहार के बाद अब मध्‍य प्रदेश में सभी को मुफ्त मिलेगी कोविड वैक्सीन- शिवराज सिंह

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में अभी तक कोई वैक्‍सीन आ नहीं पाई है लेकिन चुनावी मौसम में इसे आवाम को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराने का वादा करने की होड़ मच गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के बाद अब मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने ऐलान किया है कि जैसे ही देश में कोई Coorna वैक्‍सीन आएगी उसे सूबे के लोगों को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराया जाएगा। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में BJP ने अपने संकल्‍प पत्र में भी ऐसा ही वादा किया है।

मुख्‍यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा, ‘मेरे प्रदेशवासियों, Covid-19 से आपको बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है। भारत में Corona से बचाव की वैक्सीन तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। देश में जैसे ही कोई वैक्सीन तैयार होगी मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।’ वैक्‍सीन को लेकर ऐसे एलानों पर सियासत भी शुरू हो गई है।


डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री K Palaniswami पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय जब राज्‍य के लोगों की मदद करना सरकार की जिम्‍मेदारी है पलानीस्वामी फ्रीबी की तरह घोषणा कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि Corona का टीका देश का है, BJP का नहीं! इसका इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है..


उधर, राहुल गांधी ने बिहार के लोगों को Corona का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के BJP के चुनावी वादे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने कोविड के टीके तक पहुंच की रणनीति की घोषणा कर दी है। अब आप यह जानने के लिए राज्यवार चुनाव कार्यक्रमों के हिसाब से देखें कि यह आपको दूसरे फर्जी वादों के पिटारे के साथ कब मिलेगा। बिहार चुनाव के लिए BJP ने बृहस्पतिवार को अपना संकल्‍प पत्र जारी करते हुए कहा कि जैसे ही Corona से बचाव का टीका आएगा तब हर बिहारवासी को यह निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1