स्वास्थ्य कर्मियों पर देश को गर्व, सबने मिलकर रोका Corona का तूफान- हर्ष वर्धन

Coronavirus के खिलाफ जंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन पर बड़ा दारोमदार है। शुक्रवार को उन्होंने Corona मरीजों के इलाज में जुटे राम मनोहर लोहिया और सफरदजंग अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने Corona मरीजों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश को उनपर गर्व है। देश आपके योगदान और त्याग को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह Corona दूसरे देशों में तबाही मचा रहा है वैसा हम सबने मिलकर भारत में करने से रोका है।

सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर से लेकर सफाई कर्मियों तक की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह बीमारी तूफान और आंधी की तरह की तरह देश में आ सकती थी, जैसे दूसरे देशों में आई है, लेकिन हमारे डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मैडिकल स्टाफ, हेल्थ मिनिस्ट्री अडवाइजरी ग्रुप, ICMR ने मिलकर इसे रोका है। सबने एक टीम के रूप में काम किया। इसी का परिणाम है कि जिस कोविड के तूफान ने सारी दुनिया में इसने तबाही मचा दी है, उसे भारत कंट्रोल करने की स्थिति में है।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘चीन ने 31 दिसंबर को बताया था कि हमारे यहां निमोनिया के गंभीर केस आ रहे हैं। फिर 7 जनवरी को डब्ल्यूएचओ WHO को बताया कि नया Coronavirus आया है, उसी वजह से लोग प्रभावित हो रहे हैं। हम लोगों ने इंतजार नहीं किया और 8 जनवरी से योजना बनानी शुरू कर दी थी। 8-10 दिन में योजना बनाकर सभी राज्यों को अडवाइजरी जारी कर दी कि आगे स्थिति बिगड़ती है तो कैसे संभालेंगे। एयरपोर्ट्स पर जांच शुरू कर दी। PM शुरू से हम लोगों के साथ हैं, वह खुद मॉनिटर कर रहे हैं।’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी अस्पतालों के अंदर जूझ रहे हैं, लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग के लिए कहा जाता है, लेकिन डॉक्टर खतरा मोलकर भी काम कर रहे हैं। मुझे आप सब पर गर्व है। जो पूरी हिम्मत और मुस्तैदी के साथ अपना योगदान दे रहे हैं। उनके समर्पण में कोई कमी नहीं है। ऐसे चुनौती पूर्ण मौके भाग्यशाली लोगों के जीवन में आते हैं। आपको अपनी प्रतिभा, योग्यता, क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिलता। आपको Corona वॉरियर बनने का मौका मिला है इसे आपना सौभाग्य समझिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1