Covid-19 Guidelines Coronavirus

विकराल हुई महामारी, नए मामले तीन लाख के पार, 21 सौ से ज्यादा मौतें

भारत में कोरोना वायरस जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। बुधवार को तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई। पिछले सात दिनों में ही 18 लाख से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे। वल्र्डोमीटर और कोविड19इंडिया ओआरजी के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3,15,478 नए मामले मिले हैं, 1,79,372 मरीज ठीक हुए हैं और 2,101 और लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 24 हजार को पार कर गया है। अब तक एक करोड़ 34 लाख 49 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,84,672 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22,84,209 हो गई है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 1.56 करोड़ थी। इनमें से 1.32 करोड़ लोग ठीक हो चुके थे और 1,82,553 लोगों की जान भी जा चुकी थी। पिछले सात दिनों में संक्रमितों की संख्या में 18 लाख से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले हफ्ते में 10.71 लाख मामले बढ़े थे। पिछले सात दिनों में 10 लाख आबादी पर 1,249 लोग संक्रमित हुए और आठ लोगों की मौत भी हुई।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 16,39,357 नमूनों की जांच की गई है। इनको मिलाकर अब तक 27 करोड़ 10 लाख 53 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 146 जिलों में संक्रमण की दर 15% से ज्यादा है। जबकि, 274 जिलों में संक्रमण दर 5 से 15% के बीच है। मंत्रालय के मुताबिक देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मध्य में है और अभी भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं। यह कहना मुश्किल है कि कम मामले कम होंगे।

पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2,101 और लोगों की जान गई है। इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 568 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 349, छत्तीसगढ़ में 193, उत्तर प्रदेश में 187, गुजरात में 125, कर्नाटक में 116, मध्य प्रदेश में 75, पंजाब में 69, बंगाल में 58, बिहार में 56 और तमिलनाडु में 53 और लोगों की मौतें हुई हैं।

इस बीच संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आता देख महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कई नई पाबंदियां लगाने की घोषणा की है। इन पाबंदियों में शहरों के बीच और एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा पर रोक रहेगी। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक नई पाबंदियां बृहस्पतिवार रात आठ बजे से एक मई सुबह सात बजे से प्रभावी रहेंगी।

वहीं केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि कोविड ग्राफ में अभी तक गिरावट का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड वैक्‍सीन की पहली खुराक लेने के बाद 21 हजार से ज्‍याद लोग वायरस से संक्रमित हो गए जबकि 5,500 से अधिक लोग दूसरी खुराक लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बुधवार को कहा कि हम महामारी की दूसरी लहर के बीच में हैं और मामलों में वृद्धि हो रही है। हम यह नहीं बता सकते कि संख्या में कब कमी आएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1