पिछले चार महीने से दुनियां के 200 से ज्यादा देशों पर कोरोना का कहर जारी है। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और ब्राजील समेत अन्य कई देशों में हर गुजरते दिन के साथ हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन की राहत के बाद संक्रमण ने फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटों में दुनिया भर में संक्रमण के 60 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं मरने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। बता दें बीते शनिवार तक मौत का आंकड़ा 2 लाख 40 हज़ार के पार पहुंच गया, और इस तरह से कोरोना वायरस की चपेट में आ कर अब तक 2,43,764 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 34,26,711 लोग संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है यहां अबतक 65,173 मौतें हुई हैं। उसके बाद इटली में 28236, ब्रिटेन में 28131, स्पेन में 25100 और फ्रांस में 24594 मौतें हो चुकी हैं। वही संक्रमण के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
अमेरिका के दूसरी महाशक्ति रूस में भी कोरोनावायरस के मामलों में तेज़ी आई है। बता दें देश में शनिवार तक करीब10 हजार मामले सामने आए चुके। रूस में अब तक 124054 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें अधिकतर लोगों की तादाद मॉस्को से है। जबकि रूस में पिछले 24 घंटों में 57 लोगों की मौत के साथ अब रूस में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 1222 तक पहुंच गया है।
वहीं यूरोप में संक्रमितों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है. जबकि 1 लाख 40 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.