कोरना वायरस की चपेट में आकर देश में पहली हाईप्रोफाइल मौत हुई है। लोकपाल सदस्य जस्टिस ए.के त्रिपाठी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 62 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें उन्हें राजधानी दिल्ली के एम्स के जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली। जस्टिस त्रिपाठी दो अप्रैल से एम्स में भर्ती थे। हालत बिगड़ने के बाद जस्टिस त्रिपाठी पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे। ए.के त्रिपाठी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके थे। वह लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे। इसके अलावा जस्टिस त्रिपाठी ने बिहार में एक अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी काम किया था। बाद में उन्हें पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश और फिर मुख्य न्यायाधीश बना दिया गया था। आपको बता दें कोरोना वायरस से संक्रमित उनकी बेटी अभी भी एम्स में भर्ती हैं।