मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक आज, 17 मई के बाद की रणनीति पर चर्चा संभव

कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारें भी फुल एक्शन मोड में काम कर रही हैं। लॉडाउन पार्ट 3 को खत्म होने में महज एक हफ्ते का समय बचा है। 17 मई को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा लेकिन उसके बाद क्या होगा ये सवाल हर किसी के ज़हन में उठ रहा है। इसी पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। ये बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी। पीएम मोदी और मख्यमंत्रियों की आज होने वाली ये पांचवी बैठक है जो काफी अहम मानी जा रही है। आज मुख्य रूप से 17 मई के बाद की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन से हुए फायदे पर चर्चा हो सकती है। कोरोना काल में अब तक प्रधानमंत्री 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल और 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की आज की बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने जब भी कोई बड़ा फैसला लिया तो उससे पहले राज्यों की राय जरूर ली है। इस लिहाज से भी ये तय माना जा रहा है कि आज की बैठक में 17 मई के बाद देश में जो दिशानिर्देश और नई गाइडलाइन पर विचार किया जाएगा।

आपको बता दें देश में कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए देश को तीन जोन में बांटा गया है। देश में में इस वक्त 130 रेड जोन हैं, 284 ऑरेंज जोन और 319 ग्रीन जोन हैं। बैठक में लॉकडाउन खोलने के बाद के हालात और जोन को लेकर बनाए नियमों पर भी बात हो सकती है।

आपको बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। बीते 10 मई तक देश में कुल कोरोना पॉजिटिस का आंकड़ा लगभग 63 हजार के करीब तक जा पहुंचा है। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है बता दें अब तक देशभर में कुल 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19 हजार 3 सौ 57 लोग ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी यही मान रहे है कि अन्य दूसरे देशों की तुलना में भारत में कोरोना मृत्यु दर काफी कम है, वहीं मरीजों के ठीक होने के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1