देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से उबरने के लिए एनडीए सरकार बड़े ‘वित्त राहत पैकेज’ की घोषणा कर सकती है। सूत्रों की माने तो इसी हफ्ते ‘वित्त राहत पैकेज’ का ऐलान किया जा सकता है। बता दे बीते कुछ दिनों से विपक्ष की ओर से भी केंद्र सरकार पर ऐसे पैकेज लाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। बता दें इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 2 मई को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारियों मीटिंग की थी। सूत्र के मुताबिक पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी राहत पैकेज को अंतिम रूप देने में लगे हैं। अगला कदम पैकेज का एलान होगा। खबर है कि ‘वित्त राहत पैकेज’ पर बुधवार को कैबिनेट की बैठक हो सकती है, और इसके बाद पैकेज की घोषणा की जा सकती है। वहीं आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त सिस्टम को तैयार रखने के लिए राष्ट्रीय बैंकों के सीएमडी और सीईओ से मुलाकात करेंगी।
बता दें देश में मार्च के अंंतिम सप्ताह से ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। इसे खत्म होने में मात्र एक सप्ताह का ही समय बचा है। यानी पिछले करीब देढ़ से भी ज्यादा समय से देश की गति पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है ऐसे में देश में आर्थिक तंगी की स्थिती पैदा हो हई है जिससे उबरने के लिए केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाए जाने के साथ साथ ‘वित्त राहत पैकेज’ की घोषणा करने की मांग भी तेज हो गई है।