कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में करीब देढ़ महीनों से लॉकडाउन लागू है। यातायात पूरी तरह से ठप्प है। ऐसे में खबर है कि 12 मई से रेल मंत्रालय पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए शाम 4 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल टिकट केवल ऑनलाइन की बुक होगी। साथ ही जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म होगा उन्ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी। सूत्रों की मानो तो शुरूआत में केवल 15 ट्रेने की चलाई जाएंगी। जारी गाइडलाइन के मुताबिक पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा। वही यात्री यात्रा कर सकेंगे जिनमें फ्लू के कोई भी लक्षण ना हो और वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हों। साथ ही आप किसी भी एजेंट से टिकट नहीं करा सकते हैं। वहीं तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा को भी फिलहाल समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं करेंट टिकट की सुविधा भी नहीं मिलेगी। वहीं सारी ही ट्रेने फिलहाल राजधानी दिल्ली से ही चलेंगी। नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। इसके अलवा कुछ नए रूट पर भी ट्रेन चलगी फिलहाल 20,000 कोच कोविड-19 केयर सेंटर के तौर पर बनाई गई हैं। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चलाई जा रही हैं।
ट्रेन टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होंगे। आप अपने मोबाइल एप से भी टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जाएंगे। टिकट काउंटर से कोई भी टिकट नहीं जारी किया जाएगा।