कोरोना से बेहाल बिहार, कुल मरीजों की संख्या 30369, बीते 24 घंटे में 1625 नए केस की पुष्टी

बिहार में हाल ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कोरोना संकट बिहार के लिए किसी इंतहान से कम नहीं है। बिहार में भी कोरोना के संक्रमण ने अब जोर पकड़ लिया है। हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए केस सामने आ रहे हैं। आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है। तो वहीं बीते 24 घंटे में 1625 नए संक्रमित केस की पुष्टी हुई है। बीते 21 जुलाई को 908 जबकि 22 जुलाई को 717 कोरोना मरीज सामने आए थे। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ इंतजाम को लेकर बिहार सरकार के दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।

बता दें बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का टेस्टिंग करना ही अपने आप में एक बड़ा टास्क बनता जा रहा है। बिहार में कोरोना टेस्ट कराने के लिए मरीजों को घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। साथ ही भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही हैं।

वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार तक 30066 था जो 1625 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 31691 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दो दिन में 10120 सैंपल की जांच में 1625 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे में 1083 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है। जिसके बाद प्रदेश में महामारी को अब तक मात देने वालों की संख्या 20959 हो गई है। 

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मंगलवार को 11, बुधवार को 10 के बाद गुरुवार को महामारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव भी शमिल हैं। अब तक पूरे राज्य में कोरोना वायरस की वजह से कुल 224 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1