US Health and Human Services Minister Alex Azar

मॉडर्ना से 10 करोड़ अतिरिक्त Covid 19 Vaccine खरीदेगी अमेरिकी सरकार

अमेरिकी सरकार दवा निर्माता कंपनी Moderna द्वारा बनाई गई Corona Vaccine की 10 करोड़ अतिरिक्त डोज खरीदेगी। बता दें कि 10 करोड़ वैक्सीन खरीदने का ट्रंप प्रशासन कंपनी से पहले ही अनुबंध कर चुका है। कंपनी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, ’10 करोड़ टीके के पहले समझौते के तहत दो करोड़ डोज दिसंबर अंत तक सरकार को उपलब्ध करा दी जाएगी। शेष आठ करोड़ डोज अगले वर्ष की पहली तिमाही तक उपलब्ध होगी। दूसरे अनुबंध के तहत 10 करोड़ डोज का वितरण सरकार को दूसरी तिमाही तक कर दिया जाएगा।’

अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार ने कहा कि जून 2021 तक Moderna से 10 करोड़ अतिरिक्त वैक्सीन मिलना ऑपरेशन ‘वार्प स्पीड’ को और मजबूत करता है। इस नए अनुबंध से प्रत्येक अमेरिकी हम यह विश्वास दिला सकेंगे कि उसके लिए हमारे पास वैक्सीन है। Moderna ने वैक्सीन के आपातकालीन मंजूरी के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में आवेदन कर रखा है।

94.1 % है प्रभावकारी है मॉडर्ना की वैक्सीन

बता दें कि Moderna वैक्सीन का परीक्षण तीसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल के साथ चल रहा है। जिसमें विभिन्न आयु और स्वास्थ्य स्थिति के कैंडिडेट का एक विस्तारित पूल शामिल है। 30 नवंबर को कंपनी ने वैक्सीन के प्राथमिक प्रभावकारिता विश्लेषण के परिणाम जारी किए थे, जिसमें 94.1 % वैक्सीन प्रभावकारी पाई गई थी।

अमेरिका के अलावा Moderna के पास कनाडा, जापान, इजरायल, जापान, स्विट्जरलैंड, कतर और यूनाइटेड किंगडम के साथ-साथ यूरोपीय संघ जैसे देशों के साथ 390 मिलियन से अधिक खुराक के लिए वैक्सीन आपूर्ति अनुबंध हैं।


गौरतलब है कि Corona संक्रमण के मामले में अमेरिका नंबर एक पर बना हुआ है। अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है। Corona Vaccine के चल रहे परीक्षण के बीच महामारी से निपटने के लि अब कुछ राहत भरी खबरे सामने आ रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1