UP में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज,’ CM योगी ने स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद कही ये बात

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और डॉ मानुषी छिल्लर अभिनीत फिलम को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है. गुरुवार को लखनऊ के लोकभावन स्थित ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ़ जाते हुए कहा कि इसे सभी को देखना चाहिए, क्योंकि यह भारत के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत अच्छी फिल्म बनी है और लोग परिवार के साथ देख सकते हैं.

हालांकि मुख्यमंत्री शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए कानपुर देहात के दौरे पर थे. वह स्क्रीनिंग में थोड़ी देर से पहुंचे, लेकिन उनकी कैबिनेट ने पूरी मूवी देखी. स्क्रीनिंग के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह पारिवारिक फिल्म है और इसे सभी को देखना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म बहुत अच्छी बनी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र है जिसे युवाओं को समझना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को यह फिल्म इसलिए देखनी चाहिए ताकि वे अपने इतिहास को समझ सकें.

अखिलेश ने कसा तंज
उधर सम्राट पृथ्वीराज फिल्म की स्क्रीनिंग पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इतिहास के आटे से आज रोटी नहीं सेंकनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट में लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूरी कैबिनेट के साथ पृथ्वीराज फिल्म देखेंगे. इतिहास के आटे के साथ वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.

अक्षय ने कही ये बात
अभिनेता अक्षय कुमार के मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे पता नहीं था कि यह फिल्म टैक्स फ्री हो गयी है. लेकिन इतना आभार जरूर व्यक्त व्यक्त करूंगा कि आम आदमी भी अब इस फिल्म को देख सकेगा। हालांकि ज्ञानवापी के मसले पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि देश का इतिहास सब सामने आना चाहिए।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1