CM Yogi relief to farmers

यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का श्रावणी तोहफा, जल्द बढ़ेगा महंगाई भत्ता

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. CM योगी ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने का निर्देश जारी किया है. CM ने राज्य के सभी पेंशनर और राज्य कर्मियों की फाइल मांगी है. योगी सरकार के इस फैसले से केन्द्रीय कर्मचारियों के तहत अब यूपी के भी कर्मचारियों को पेंशन और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

CM योगी ने बुधवार को वित्त विभाग को कोरोना काल में राज्य कर्मियों के रोके गए DA को जारी करने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश मिलते ही 11% बढ़ा DA व DR का लाभ देने से संबधित अधिसूचना तत्काल जारी कर दी जाएगी. राज्यकर्मियों और पेंशनरों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. CM योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा.

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद पिछले सप्ताह शासन स्तर पर DA व DR वृद्धि का लाभ दिए जाने से संबंधित पत्रावलियां तैयार कर ली गई हैं. ये पत्रावलियां अपर मुख्य सचिव वित्त के पास भेज भी दी गई हैं. यहां के बाद पत्रावलियां CM के पास पहुंचेगी, फिर उनका अनुमोदन होने पर इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. 11% वृद्धि का फैसला हो जाने पर कर्मचारियों व पेंशनर्स को 28% DA व DR मिलने लगेगा. अभी यह 17% ही है. जनवरी 2020, जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 में देय महंगाई भत्ते का लाभ 1 अगस्त को मिलने वाले जुलाई माह के वेतन के साथ जुड़ जाएगा.

राज्य सरकार ने पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी. इस वजह से अभी तक राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिये जाने वाले DA और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1