CM Bhagwant Mann

पंजाब के स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, सीएम भगवंत मान ने किया बड़ा एलान

पंजाब यूनिवर्सिटी को कर्ज मुक्त बनाउंगा पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, पंजाब के छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि पंजाब यूनिवर्सिटी को कर्ज मुक्त कर इसे उसकी पुरानी प्रतिष्ठा को वापस दिलाउंगा ताकि उत्तर भारत में यह यूनिवर्सिटी सिरमौर बन सके। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटें जीत कर सत्ता पर काबिज हुई थी। 16 मार्च को भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब सीएम की शपथ ली। इसके बाद लगातार वे एक्शन में हैं. सबसे पहले उन्होंने पंजाब में स्कूलों को दिल्ली के तर्ज पर बनाने का वादा किया। उन्होंने 35 हजार अस्थायी कर्मचारी को परमानेंट करने की भी घोषणा की।

ताबड़तोड़ कई योजनाएं
हाल ही में उन्होंने पंजाब (Punjab) में राशन को घर-घर पहुंचाने का एलान भी किया। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इसका एलान करते हुए कहा, आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं। आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं। अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी। आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी। हालांकि घर-घर राशन योजना दिल्ली में साकार नहीं हो सका है क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसकी अनुमति नहीं दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में तीन साल से घर घर राशन योजना के फाइल को रोक कर रखा हुआ है लेकिन पंजाब (Punjab) में हमारी सरकार है, हमने इस योजना को वहां लागू कर दी है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1