ड्रैगन की चुप्पी, मरीजों का तांता और श्मशानों में अलर्ट… आखिर क्यों दुनिया को डरा रहा चीन का नया वायरस?

चीन के कई राज्यों और शहरों में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि वायरस के संक्रमण की वजह से चीनी राज्यों में अस्पतालों में मरीजों की संख्य इजाफा देखने को मिला है. दूसरी ओर चीन की चुप्पी भी पूरी दुनिया को टेंशन में डाल रही है.

चीन से फिर वैसी की खबर सामने आई है जैसी साल 2019 में कोरोना के समय समय आई थी. चीन में कोरोना जैसे वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से हड़कंप मचा हुआ है. इस नए वायरस के आने से दुनिया पर फिर बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि चीन इस नए खतरनाक वायरस पर चुप्पी साधे हुए हैं. चीन में इस नए वायरस के आने से वहां के कई राज्यों में खतरे का अलर्ट जारी हो गया है. चीन के अस्पतालों में भीड़ लगी हुई है. मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. वायरस के खौफ का आलम ये है कि चीन के श्मशानों को अलर्ट कर दिया गया है. इस वायरस को लेकर भारत में भी एडवाइजरी जारी हो गया है.

इस वायरस का व्यवहार काफी हद तक कोरोना जैसा ही माना जा रहा है. कुछ लोग इसे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं. पड़ोसी मुल्क को लेकर दावा किया जा रहा है कि कई जगहों पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

सोशल मीडिया पर चीन के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वायरस भी कोरोना की तरह हवा से फैल रहा है. खांसने और छींकने से भी वायरस के फैलने का खतरा है.

चीन में कहां-कहां फैला यह वायरस?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वायरस की चपेट में चीन के कई राज्य आ चुके हैं. यह एक आरएनए वायरस है. इसमें राजधानी बीजिंग का भी नाम शामिल है. चीन के जिन राज्यों में यह वायरस फैला है उसमें बीजिंग के अलावा, तियानजिन, शंघाई, झेजियांग, हेबेई और ग्वांगझू शामिल हैं. इन सभी राज्यों में वायरस

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों की सच्चाई क्या है. ये चीन के सिवा कोई नहीं जानता है लेकिन चीन में नए वायरस की दस्तक देने की खबर 100 आने सच है और ये भी सच है इस वायरस ने चीन की डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी की सांसें फुल दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो ऐसे भी हैं जिनमें मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल के कॉरिडोर में भी बेड की व्यवस्था की गई है.

HMPV वायरस और कोरोना वायरस में समानता

इस HMPV वायरस को लेकर सबसे ज्यादा डराने वाली बात ये है कि ये वायरस ठीक कोरोना की तरह की हमला कर करता है और ठीक उसी स्टाइल में फैलता है. कोरोना वायरस में शुरुआती लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार होते हैं. HMPV के मरीजों में भी शुरुआती लक्षण सर्दी, खांसी और बुखार ही देखा जा रहा है. कोरोना वायरस एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. HMPV भी कोरोना की तरह एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर होता है जबकि HMPV भी 2 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से बड़े बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है.

चीन महज निमोनिया बता रहा

हैरानी की बात है कि चीन इस नए वायरस को लेकर ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया दे रहा है जैसे उसने कोरोना काल के वक्त दी थी तब चीन ने इस वायरस को महज निमोनिया बताया था. अब चीन HMPV को भी निमोनिया बता रहा है. हालांकि चीन के डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने इसकी निगरानी के लिए एक पायलट मॉनिटरिंग सिस्टम का गठन किया है. जो इस वायरस पर रिसर्च कर रही है, लेकिन चीन से आई तस्वीरें अगर सच है तो वाकई ये दुनिया के लिए खतरे का अलर्ट है.

121 छात्र नोरोवायरस से संक्रमित

चीन के युन्नान प्रांत के लिनकांग शहर के एक स्कूल के सैकड़ों छात्र पेट दर्द और उल्टी के कारण इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. प्राथमिक विद्यालय के 121 छात्रों के नोरोवायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वे सभी अब ठीक हो गए हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, युन्नान प्रांत के लिनजियांग जिले, लिनकांग शहर के संबंधित विभागों ने शुक्रवार (3 जनवरी) को एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि 31 दिसंबर, 2024 को लिनकांग यिचेंग एक्सपेरिमेंटल स्कूल (प्राथमिक विद्यालय) के कई छात्र अस्पताल गए थे जिनमें पेट दर्द, मतली और उल्टी की शिकायत थी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1