shiva shankar passes away

नहीं रहे कोरियोग्राफर शिवा शंकर, सोनू सूद ने बढ़ाए थे मदद के हाथ,बोले- ‘पूरी कोशिश की लेकिन…’

कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का निधन (Shiva Shankar passes away) हो गया है. वह 72 साल के थे और पिछले कुछ समय से कोरोना (COVID 19) से संक्रमित थे, जिसके बाद उनके इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद के आईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शिवा शंकर की मदद के लिए हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद के हाथ बढ़ाए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर और उनके बड़े बेटे दोनों ही कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के शिकार हुए थे। शिवा शंकर की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। शिवा शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है।

सोनू सूद सहित कई सितारों ने बढ़ाए थे मदद के हाथ
शिवा शंकर के निधन की जानकारी के बाद फिल्ममेकर एसएस राजामौली और सोनू सूद (Sonu Sood) सहित कई सितारों ने दुख जाहिर किया हैं। सोनू सूद (Sonu Sood) हाल ही में तब उनकी मदद के लिए आगे आए थे, जब ये खबरें सामने आई थीं कि आर्थिक तंगी के कारण उनका परिवार इलाज अच्छा नहीं करा पा रहा है। शिवा शंकर मास्टर के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर दुख जताया।

सोनू सूद का टूट गया दिल
सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट कर लिखा- ‘शिवा शंकर मास्टरजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन भगवान ने कुछ और ही तय कर रखा था। हम मास्टरजी को हमेशा याद करेंगे। भगवान परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।’ इसके साथ उन्होंने एक दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर की है।

फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने जाहिर किया दुख
शिवा शंकर के निधन पर फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गुरु का निधन हो गया है। उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।’

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता थे शिवा शंकर
आपको बता दें शिवा शंकर साउथ सिनेमा के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। कई सालों से शिवा शंकर दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिव हैं। ‘मगधीरा’ का गाना ‘धीरा-धीरा’ भी उन्होंने ही कोरियोग्राफ किया है। इसकी कोरियोग्राफी के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1