indresh kumar

चीन की सीमा चीन की दीवार बाकी सब विस्तारवाद: डाॅ इंद्रेश कुमार

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के द्वारा आयोजित संगोष्ठी ‘एशिया में विस्तार वाद : लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरे एवं चुनौतियां’ ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के मुख्य संरक्षक डॉ इंद्रेश कुमार ने एशिया में विस्तारवाद के लिए चीन को दोषी माना है । उन्होंने कहा की चीन की वास्तविक सीमा चीन की दीवार है उसके अलावा उसका जो भी क्षेत्रफल है वह चीन का विस्तारवाद है।

चीन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए डॉ इंद्रेश कुमार ने चीन की विस्तारवादी नीति के कारण उसकी बुरी नजर भूटान,ताइवान और प्रशांत महासागर के क्षेत्रों में भी रहती है।उन्होंने कहा कि लेकिन आज का भारत हर तरह से सक्षम है और भारत की शक्ति क्षमता और कूटनीति के कारण भारत आज हर स्थिति से निपटने में सक्षम है जो डोकलाम मे चीन देख चुका है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के पटना चैप्टर के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी ने चीन के सैन्य रणनीति के विषय में बताते हुए उन्होंने यह बताया कि आज का भारत चीन से युद्ध में निपटने में हर तरह से सक्षम है।श्री ए के चौधरी ने अपने संबोधन में यह बताया कि किस तरह से चीन रणनीतिक तौर पर अपनी विस्तार वादी नीति को आगे बढ़ा रहा है और किस तरह से हमें सचेत रहना चाहिए। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा की भारत की सैन्य क्षमता बहुत ही समृद्ध है ।

कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय महासचिव श्री गोलक बिहारी राय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के महासचिव श्री कुमोद कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने भी अपने विचार रखे ।स्वतंत्रता के अमृतवर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के सुपुत्र श्री अरविंद दिनकर को सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत बुद्धा ग्रुप के सचिव श्री अमित कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलभूषण ने किया ।कार्यक्रम में विधान पार्षद संजय पासवान, कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा, रोसरा विधायक वीरेंद्र कुमार, थाना बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के अलावा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1