बिहार में BJP और JDU के बीच 49 का फेर… दोनों को समझौते की आस

विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर अभी तक एनडीए (NDA) के घटक दलों में सबकुछ ठीक चलता हुआ नजर आ रहा है। किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, यह मसला तो हल हो गया है, मगर असल फेर विधानसभा की उन 49 सीटों का है, जहां पिछले चुनाव में BJP और JDU एक दूसरे को पराजित कर जीते थे। 24 सीटों पर BJP जीती तो दूसरे नंबर पर JDU था। इसी तरह, BJP उन 25 सीटों पर दूसरे नंबर पर थी, जहां JDU की जीत हुई थी।

वोटों का मार्जिन भी समझौते के दौरान सीटों की अदला-बदली का एक महत्वपूर्ण कारक होता है। BJP जिन सीटों पर JDU को पराजित कर जीती है, उनमें पांच हजार से कम अंतर वाली सीटों की संख्या सिर्फ चार है। ये हैं- चनपटिया, पीपरा, कटिहार और बिहारशरीफ। चनपटिया में यह मार्जिन सिर्फ 464 वोटों का है, जबकि 10 हजार से अधिक मार्जिन वाली सात सीटें हैं- नौतन, कल्याणपुर, मधुबन, सिकटी, मुजफ्फरपुर, दीघा, हिसुआ और वारसलीगंज।

इसी तरह, 20 हजार से अधिक मार्जिन वाली दो सीटें हैं- दीघा और झाझा। बोचहा की निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी ने पिछले चुनाव में JDU के रमई राम को 24130 वोटों से पराजित किया था। वह फिलहाल BJP से जुड़ी हुई हैं। संभावना है कि इस साल के चुनाव में वह BJP की उम्मीदवार बने। JDU ने जिन सीटों पर BJP को कम अंतर से पराजित किया, उनमें सिकटा (2835) और दिनारा (2491) शामिल हैं। बाकी सीटों पर उसने पांच हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इन सीटों से जीते खुर्शीद उर्फ फिरोज सिद्दीकी और जय कुमार सिंह राज्य सरकार के मंत्री हैं।

लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने जिस तरह से सीटों का विवाद सुलझाया उससे उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव में भी कोई सम्मानजनक रास्ता निकल जाएगा। सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों की प्रारंभिक बातचीत में इन सीटों का जिक्र हो रहा है, लेकिन तब पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे दोनों दलों के अधिसंख्य उम्मीदवारों के बागी बनने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है। खबर है कि RJD इन क्षेत्रों में बेहतर संभावना वाले उम्मीदवारों की तलाश करने लगा है।

BJP की इन सीटों पर जदयू दूसरे नंबर पर रहा
बगहा, नौतन, चनपटिया, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, सिकटी, कटिहार, जाले, मुजफ्फरपुर, बैकुंठपुर, सिवान, अमनौर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, दीघा, भभुआ, गोह, गुरुआ, हिसुआ, वारसलीगंज और झाझा। बोचहा से निर्दलीय बेबी कुमारी जीती थी। वह अब BJP के साथ हैं।

JDU की इन सीटों पर BJP दूसरे नंबर पर रही
सिकटा, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, सुपौल, रूपौली, बिहारीगंज, बेनीपुर, जीरादेई, दरौंदा, एकमा, महाराजगंज, महनार, मोरवा, सरायरंजन, परबत्ता, गोपालपुर, आदापुर, बेलहर, राजगीर, इस्लामपुर, अगिआंव, राजपुर, दिनारा और नवीनगर।

चर्चा में मुजफ्फरपुर, लखीसराय व सरायरंजन
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के क्षेत्र सरायरंजन में भी BJP दूसरे नंबर पर थी, जबकि श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के क्षेत्र लखीसराय और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के क्षेत्र मुजफ्फरपुर में जदयू उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे। इन सीटों पर वोटों का मार्जिन क्रमश: 34044, 6556 और 29739 था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1