बिहार में किन-किन सरकारी नौकरियों में मिलेगा बढ़े हुए आरक्षण का लाभ ? यहां जानें पूरी डिटेल

जातिगत जनगणना के बाद बिहार सरकार ने राज्य में बढ़े हुए 75 फीसदी आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इसे राज्य में लाग कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि किन-किन नौकरियों में अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को इसका कैसे लाभ मिलेगा.

बिहार सरकार ने मंगलवार को 75 फीसदी रिजर्वेशन लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आरक्षित वर्ग के कोटे में 15 फीसदी की बढ़ोतरी भी की गई है. इसका लाभ सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों और छात्रों को भी मिलेगा. अब राज्य में जो भी नई नौकरियां निकलेंगी उसमे आरक्षण का नया नियम लागू किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में जल्द ही 6 हजार से अधिक हेडमास्टरों की भर्तियों होने वाली है. वहीं बिहार पुलिस में जल्द ही 10 हजार पदों पर कांस्टेबल की भी भर्तियां निकलने वाली हैं. इसके अलावा पशुपालन विभाग और कृषि विभाग में भी बहाली होने वाली हैं. इन सभी नौकरियों में अभ्यर्थियों को नए नियमों के तहत आरक्षण दिया जाएगा. राज्य में 75 फीसदी आरक्षण का लाभ पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी वर्ग को सीधे तौर पर मिलेगा. वहीं 10 फीसदी आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मिलेगा.

23 हजार सीटें आरक्षित

आरक्षण का नया नियम लागू होने के बाद राज्य के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों और मेडिकल संस्थानों में 23 हजार सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. अब संस्थानों में अब हर वर्ष आरक्षित वर्ग के छात्रों का दाखिला होगा. इसके अलावा राज्य के सभी महाविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में भी आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.

बता दें कि बिहार पुलिस ने सब इंस्पेक्ट भर्ती परीक्षा की डेट भी जारी कर दी है. एसआई के 1275 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. हॉल टिकट 1 दिसंबर 2023 को जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार एसआई भर्ती 2023 परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी विस्तृत शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1