विराट कोहली को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, मिलने वाला है वो सम्मान जिसके लिए उन्होंने जमीन-आसमान एक कर दिया!

वर्ल्ड कप 2023 भले ही टीम इंडिया नहीं जीती लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले का दम दिखा दिया. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन शतक निकले. इस मेहनत का इनाम अब विराट को आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला है.

वर्ल्ड कप 2023 को जीतने में टीम इंडिया नाकाम रही लेकिन विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज कामयाबी के झंडे गाड़ दिए. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में अपना दम दिखाया है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली के 791 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं.

गिल-बाबर को विराट से खतरा

बड़ी बात ये है कि विराट कोहली नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज शुभमन गिल से महज 35 रेटिंग प्वाइंट दूर हैं. गिल के 826 रेटिंग प्वाइंट हैं और बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मतलब विराट के इस प्रदर्शन के बाद अब बाबर और शुभमन दोनों को खतरा है. मुमकिन है कि विराट जल्द आईसीसी वनडे रैंकिंग में जल्द टॉप पर आएं.

2021 में नंबर 1 रैंकिंग से हटे थे विराट

आपको बता दें विराट कोहली लगभग चार सालों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे थे. ये खिलाड़ी साल 2017 से 2021 तक नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज रहा था. विराट कोहली 1258 दिन तक नंबर 1 रहे हैं. लेकिन 2021 में उनकी फॉर्म गड़बड़ाई और एक वक्त ऐसा भी आया जब विराट कोहली टॉप 10 से भी बाहर हो गए. लेकिन अब ये खिलाड़ी रंग में आ चुका है और वर्ल्ड कप 2023 इसका सबसे बड़ा सबूत है. सिर्फ विराट ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी वनडे रैंकिंग में अपना दम दिखाया है. वो नंबर 4 पर काबिज हैं.

गेंदबाजों का भी जलवा

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के गेंदबाजों का भी जलवा है. मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर काबिज हैं. कुलदीप यादव 7वें और शमी 10वें स्थान पर हैं. साफ है वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मेहनत दिखाई दे रही है. बस उसे अपने आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के सूखे को जल्द खत्म करने पर काम करना होगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1