TEET TOP

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नहीं पढ़ना चाहते TEET के टॉप स्टूडेंट्स,जानिए वजह…

नीट के टॉप स्टूडेंट्स बिहार के Medical Colleges में पढ़ना नहीं चाहते हैं। इस बार स्टेट के टॉप-20 में से किसी भी Students ने स्टेट कोटे की 85 % सीटों पर एडमिशन नहीं लिया है।
टॉप-50 में केवल 23वां और 47वां स्टेट रैंक हासिल करने वाले Students ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है। वहीं, 50 से 100 रैंक के बीच में सिर्फ 17 Students ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है।


राज्य के 85 % सीटों में टॉप-100 में शामिल सिर्फ 19 स्टूडेंट्स ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है। स्टेट कोटे में 50 के 100 के बीच 60, 63, 64, 72, 74, 75, 80, 84, 86, 89,91, 92, 93, 95, 96, 98 और 99वें रैंक हासिल करने वाले Students ने स्टेट कोटे के तहत एडमिशन लिया है।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने 564 ऐसे Students के नाम जारी किये हैं, जो अब स्टेट कोटे के किसी भी एडमिशन और ऑनलाइन काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सकते हैं।

बीसीइसीइबी ने कहा कि बिहार के 10310 Students में से 564 मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से ऑल इंडिया के 15 % कोटे के आधार पर एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन ले चुके हैं। इस कारण ये सभी 564 Students स्टेट की 85 % सीटों पर एडमिशन के लिए सेकेंड राउंड या अन्य कोई भी काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि राज्य की 85 % मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मेरिट लिस्ट 18 नवंबर को जारी की थी। मेरिट लिस्ट में इस बार बिहार का कट ऑफ 720 अंकों में 696 अंक रहा। 696 अंक प्राप्त करने वाली आस्था सिन्हा बीसीइसीइबी के टॉपर हुई हैं।


उसे TEET में ऑल इंडिया 118 रैंक प्राप्त हुआ था। वहीं, सेकेंड स्थान पर बीसी कैटोगरी के ही 695 अंक हासिल करने वाले विक्रम कुमार रहे हैं। उन्हें TEET में ऑल इंडिया रैंक 144 प्राप्त हुआ था। अनरिजर्व कैटेगरी के उत्कर्ष भारद्वाज को तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है।

उत्कर्ष को TEET में ऑल इंडिया 149 रैंक प्राप्त हुआ था। 695 अंक प्राप्त करने वाले सिदरत बिलाल फरीदी को चौथा और 691 रैंक हासिल करने वाली तनीसा दयाल को पांचवां रैंक प्राप्त हुआ है। सिदरत को TEET में ऑल इंडिया 155 और तनीसा को TEET में ऑल इंडिया 210 रैंक प्राप्त हुआ था। इसी तरह बीसीइसीइबी ने 10310 स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट जारी की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1