World Health Organization

क्रिसमस के दौरान लोगों ने मास्क नहीं पहना तो यूरोप में बिगड़ेंगे हालात-WHO

विश्व स्वास्थय संगठन ने बुधवार को एक चेतावनी जारी कर कहा है कि यूरोपीय देशों में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। WHO के मुताबिक Christmas के जश्न के दौरान अगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया तो इन देशों में हालात काफी खराब हो सकते हैं। संस्था ने कहा कि अगर लोगों ने Christmas पर चर्च जाने या फिर पार्टी करने के दौरान मास्क नहीं पहने तो आने वाले पूरे साल भी इस महामारी से जूझना पड़ सकता है।

WHO ने ब्रिटेन, इटली, स्पेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों से इन नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है। इसके अलावा लोगों के इकठ्ठा होने और Christmas पार्टियों में तय सीमा से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर सख्ती से रोक लगाने के लिए भी कहा है। WHO ने कहा कि अगर लोग पार्टी भी करना चाहते हैं तो घर से बाहर खुले मैदान में या आंगन में करें, बंद कमरे काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर Christmas के दौरान Corona से सम्बंधित प्रतिबंधों में ढील देने का दबाव बना हुआ है। कई अन्य नेताओं और चर्च प्रतिनिधियों ने PM से इन प्रतिबंधों में ढील देने का आग्रह किया है जिससे लोग क्रिसमस मन पाएं।

जर्मनी में कठोर Lockdown की शुरुआत
कोविड-19 मरीजों की मौत के मामलों में वृद्धि के चलते जर्मनी में बुधवार से कठोर Lockdown की शुरुआत की गई। Coronavirus संक्रमण के नए मामलों की संख्या में कमी लाने के लिए दुकानों और स्कूलों को भी बंद किया गया है। देश के रोग नियंत्रण केंद्र ‘रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट’ के मुताबिक, जर्मनी में पिछले सात दिन में प्रति एक लाख निवासियों पर Covid-19 के 179.8 मरीजों की मौत हुई जोकि पिछले सप्ताह से काफी अधिक है। इससे पिछले सप्ताह प्रति एक लाख निवासियों पर 149 मौतें हुई थीं। इसके मुताबिक, जर्मनी के 16 राज्यों में एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई जोकि 952 रही जोकि पिछले शुक्रवार को हुई 598 से काफी अधिक रही।


जर्मनी में अब तक इस घातक वायरस के कारण 23,427 लोगों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर में Coronavirus संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर नवंबर की शुरुआत में जर्मनी में ‘हल्का Lockdown’ लगाया था, जिसके तहत बार और रेस्त्रां बंद रखे गए थे लेकिन दुकानों को खोलने की अनुमति थी। अब नए मामलों और मरीजों की मौत की संख्या में वृद्धि के चलते लॉकडाउन के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए हैं। Christmas से पहले दुकानें और स्कूल बंद किए जाने के साथ ही निजी कार्यक्रम में एकत्र होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 5 तय की जा रही है। माना जा रहा है कि यह प्रतिबंध 10 जनवरी तक लागू रह सकते हैं।


नीदरलैंड्स में लॉकडाउन शुरू
नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने मंगलवार से देश में पांच हफ्ते का सख्त Lockdown घोषित कर दिया। रूट ने साफ कर दिया कि फिलहाल, Coronavirus को रोकने के लिए इससे ज्यादा असरदार कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा- हम सख्त Lockdown लगाने जा रहे हैं। इस दौरान स्कूल, दुकानें, म्यूजियम और जिम बंद रहेंगे. 19 जनवरी के पहले किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।


हम चाहते हैं कि भविष्य में हालात भयावह होने से रोके जाएं और इसके लिए सख्त कदम तो उठाने ही होंगे। सरकार ने कहा है कि किसी भी घर में ज्यादा से ज्यादा दो मेहमान ही आ सकते हैं और इसके लिए भी लोकल अथॉरिटीज को जानकारी देनी होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि सरकार 24 से 26 दिसंबर के बीच कुछ राहत दे सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1