Deployment of Hindu Kashmiri employees

Jammu Kashmir: कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों को सुरक्षित जिलों में मिलेगी तैनाती,सरकार का बड़ा फैसला

Deployment of Hindu Kashmiri employees: हाल ही में आतंकवादियों द्वारा एक सरकारी कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित (kashmiri pandit) कर्मचारी राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों की टारगेट किलिंग की साजिश को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने अब कश्मीरी पंडितों (kashmiri pandit) की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है। इसके तहत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात हिंदू कर्मचारियों की तैनाती सुरक्षित जिलों और तहसील मुख्यालयो में की जाएगी।

जम्मू-कशमीर पुलिस प्रदान करेगी पूरी सुरक्षा

इसके साथ ही गवर्नर ने ये भी कहा कि जम्मू-कशमीर (Jammu Kashmir) पुलिस कश्मीरी हिंदू कर्मचारी व उनके परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राहत पैकेज के तहत नियुक्त कर्मियों के कल्याण व सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों का भी चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा।

पहले चरण में 859 कर्मचारियों की सुरक्षित जिलों में होगी तैनाती

बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) सरकार की नई रणनीति के तहत पहले चरण में 859 कर्मचारियों की सूची प्रशासन द्वारा तैयारी की गई है। इन कर्मचारियों को सुरक्षित जिलो या तहीसों में 8 से 10 दिन के भीतर तैनाती दे दी जाएगी। इतना ही नहीं इन कर्मियों को कार्यस्थलों के साथ ही कैंपों और किराये पर रह रहे स्थानों पर भी सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे।

कर्मियों की पदोन्नति के मामले में उपराज्यपाल ने क्या कहा?

वहीं उपराज्यपाल ने ये भी कहा कि कर्मियों की पदोन्नति के मामले में प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए जा चुके हैं। वे जल्द इन मामलों पर गौर कर उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारियो क लिए उपराज्यपाल सचिवालय में विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया गया है।

इस बीच भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आतंकियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं को टारगेट बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर में नौकरी करने वाले अल्पसंख्यकों को सुरक्षित स्थानो पर ठहराया जाए ताकि आतंकी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब न होने पाएं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1