Drugs case

किंग खान को बड़ा झटका-BYJU’S ने रोके सारे विज्ञापन

क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में आरोपी आर्यन खान (Aryan Khan) के पिता बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी एडटेक स्टार्ट-अप कंपनी बायजूस (Byju’s) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है। बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेसडर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिम बुकिंग के बावजूद बायजूस ने उनके सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है। किंग खान की स्पॉन्सरशिप डील्स में बायजूस सबसे बड़ा ब्रांड था। इसके अलावा शाहरुख खान के पास हुंडई, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं। रिपोर्ट्स के के मुताबिक, बायजू ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए किंग खान को सालाना 3-4 करोड़ रुपये का भुगतान करती है।

आर्थर रोड जेल भेजे गए आर्यन खान
क्रूज रेव पार्टी मामले (Cruise Rave Party) में अदालत से जमानत न मिलने के बाद शुक्रवार को आर्यन खान (Aryan Khan) को आर्थर रोड जेल भेज दिया गया। आर्यन (Aryan Khan) के साथ मामले में गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को भी जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी मुनमुन धमेचा सहित दो महिला आरोपियों को भायखला महिला जेल भेजा गया है।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लिकर ने कहा कि आर्यन, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिकाएं ‘सुनवाई योग्य नहीं’ हैं। आर्यन और सात अन्य की हिरासत बढ़ाए जाने के NCB के अनुरोध को खारिज कर दिया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। संयोग से अदालत ने ऐसे दिन आर्यन (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज की, जब उनकी मां गौरी खान का 51वां जन्मदिन था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1