LAKHIMPUR VIOLENCE: आशीष मिश्रा स्कूटी से पहुंचे पुलिस लाइन, क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा के सामने रखे 40 सवाल

लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में आरोपित केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की शनिवार को सुबह 10:45 पर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा को दिन में 11 बजे लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन आशीष मिश्रा स्कूटी पर सवार होकर 15 मिनट पहले पुलिस लाइन पहुंचे।

लखीमपुर खीरी पुलिस लाइंस में क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष मिश्र से पूछताछ शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मजिस्ट्रेट के समक्ष केन्द्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा से सवालों की झड़ी लगा दी है। आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर में करीब एक दर्जन से ज्यादा पेन ड्राइव लेकर के पहुंचे। इन सभी पेन ड्राइव में वह सभी वीडियोज हैं जो उनकी मौजूदगी साबित करेंगे की घटना के वक्त वह कहां मौजूद थे। आशीष मिश्र से मजिस्ट्रेट के सामने पूछताछ की जा रही है। इस दौरान आशीष मिश्र का कलमबंद बयान हो रहा है। इस पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र का वकील भी मौजूद है। लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से पूछताछ के लिए पुलिस ने 40 सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की। आशीष के वकील अवधेश कुमार ने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और इस जांच में हर प्रकार का सहयोग करेंगे।

आशीष मिश्रा डेडलाइन से 22 मिनट पहले 10 बजकर 38 मिनट पर ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए थे। आशीष मिश्रा से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने करीब 32 सवालों की लिस्ट तैयार की है। आशीष मिश्रा से होने वाली पूछताछ की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

उधर अजय मिश्रा टेनी के दफ्तर के बाहर उनके बेटे के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए हैं। दफ्तर के बाहर जुटे आशीष मिश्रा के समर्थकों का कहना है कि मोनू भइया के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। घटना के वक्त वह दंगल वाली जगह पर मौजूद थे और बिना साक्ष्य के उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है।

एक समर्थक ने कहा, ‘मोनू भैया वहां मौजूद नहीं थे वह दंगल स्थल पर थे। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।’ दूसरे समर्थक ने कहा, ‘जिन्हें लाठी डंडे से मारा गया क्या वो किसान के बेटे नहीं थे। लखनऊ जीतने के लिए राजनीतिक अखाड़ा बनाया जा रहा है।’ एक अन्य समर्थक ने कहा, ‘गाड़ियां जानबूझकर नहीं चढ़ाई गई, गाड़ियों पर वार हुआ, ड्राइवर को मारा, गाड़ी डिस्बैलेंस हुई तब गाड़ी इधर- उधर चढ़ी हैं।’ आशीष के लीगल अडवाइजर अवधेश कुमार ने कहा, ‘हम पुलिस की भेजी गई नोटिस का सम्मान करते हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगे।’

बेटे से पूछताछ पर पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, हम जानते हैं कि वह निर्दोष हैं। वह घटनास्थल पर मौजूद थे ही नहीं। सिर्फ पूछताछ के लिए गए हैं।शुक्रवार को पूछताछ के लिए न पहुंचने पर आशीष मिश्रा को दोबारा नोटिस भेजी गई थी। यह नोटिस शनिवार को 11 बजे तक क्राइम ब्रांच में हाजिर होने का था।इस पर अजय मिश्रा टेनी ने कहा था कि वह कहीं भागा नहीं है, शनिवार को पुलिस के सामने पहुंचेगा। अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1