CoronaVirus in CHINA

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 7 करोड़ के पार

दुनिया में Corona महामारी से निपटने के लिए कुछ देशों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है तो कई देशों में तैयारी चल रही है। इस बीच, Corona की चपेट में आने वाले संक्रमित लोगों का वैश्विक आंकड़ा साढ़े 7 करोड़ के पार पहुंच गया है। विश्वभर में इस महामारी के चलते अब तक 16 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में Corona की चपेट में आए 4 करोड़ 23 लाख 18 हजार 910 मरीज उबर गए हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित है अमेरिका

विश्व में Coronavirus के कहर से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस समय वह महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। भारत में Corona मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के करीब पहुंच गया है तो ब्राजील में अब तक 71 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। ब्राजील में बीते 24 घंटे के दौरान 69 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस पाए गए। इस दौरान एक हजार 92 पीडि़तों के दम तोड़ने से मरने वालों की कुल संख्या एक लाख 84 हजार 827 हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में जेल में बंद कैदियों पर भी Corona की तगड़ी मार पड़ी है। अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी संक्रमित पाया गया है। Corona से संक्रमित होने की दर सामान्य आबादी की तुलना में 4 गुना ज्‍यादा है। कुछ राज्यों में तो आधे से ज्‍यादा कैदी Corona संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कम से कम 2,75,000 कैदी संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,700 से ज्‍यादे की मौत हो गई है। जेलों में संक्रमण पर लगाम लगने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।


रूस में अब तक 49,762 मौतें

रूस में 28 हजार 552 नए मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख 91 हजार से ज्यादा हो गया जबकि 49 हजार 762 पीडि़तों की मौत हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में Corona से 24 हजार 11 पीडि़तों की जान गई है। इनमें 1,493 शिक्षक हैं। अब तक कुल करीब नौ लाख संक्रमित मिले हैं।

ईयू 27 से शुरू करेगा टीकाकरण अभियान
यूरोपीय यूनियन (ईयू) 27 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू करेगा। ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यह एलान किया। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में बताया, ‘यूरोप भर में टीकाकरण अभियान 27, 28 और 29 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा। हम एकजुट होकर अपने नागरिकों की रक्षा करेंगे।’ इधर, ईयू के सदस्य देश ग्रीस ने 27 दिसंबर से Corona के खिलाफ टीकाकरण शुरू करने का एलान किया है। ब्रिटेन में यह अभियान पहले ही शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1